मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 विश्वकप के अभ्यास मैच में वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखने के लिए भारतीय फैंस की आंखे तरस गई थी। अभ्यास मुकाबला ही सही लेकिन शमी ने टीम इंडिया में अपनी कीमत का अंदाजा सिर्फ 6 गेंदों से लगवा दिया है। जिसमें उन्होंने कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली। मोहम्मद शमी के चयन को लेकर तमाम प्रकार की चर्चा चल रही थी, जिसका एक आयाम यह था कि वह अंत के ओवर में कारगर साबित नहीं होते हैं।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 20वें ओवर में 11 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 4 रन खर्च किए और 3 विकेट भी झटक ली। इस प्रदर्शन के चलते उनकी पूरी दुनिया में वाह-वाही तो हो ही रही है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें शमी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Mohammed Shami ने शाहीन अफरीदी से की मुलाकात
साल 2022 में अपना टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 20वां ओवर बेहद यादगार बन गया है। दरअसल, इस मुकाबले में शमी से कप्तान रोहित ने एक भी ओवर नहीं डलवाया और सीधा 20वें ओवर की आग में झोंक दिया। जहां विपक्षी टीम को सिर्फ 11 रनों की दरकार थी। इसके बावजूद शमी ने भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिलाई।
लेकिन इसके बाद कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शमी पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के साथ नजर आ रहे हैं और तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह उनसे कुछ गेंदबाजी टिप्स ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर टहल रही इन तस्वीरों पर फैंस ने कॉमेंट करते हुए कहा कि शमी (Mohammed Shami) की घातक गेंदबाजी शाहीन से टिप्स लेने का असर है।
यहां देखें वीडियो -
In case you were wondering where Mohammed Shami got his inspiration on bowling that elite final over from 😉🦅#T20WorldCup #INDvPAKpic.twitter.com/wdHeWmJgS4
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 17, 2022
Mohammed Shami की 6 गेंदों ने भारत को जिताया मैच
टी20 विश्वकप 2022 से पहले टीम इंडिया गेंदबाजी क्रम पर बड़ा सवालिया निशान है। हाल में खेली गई सीरीज में भारत के गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए और लगातार 20 ओवर के खेल में 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी आसानी से विपक्षी टीमों के द्वारा चेज करवा रहे थे। ऐसे में भारत को अंत के ओवर में रन रोकने के साथ ही विकेट लेने वाले गेंदबाज की दरकार थी।
सभी को लगा कि अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने के लिए आएंगे, लेकिन कप्तान रोहित ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दांव खेला। जिन्होंने पूरे मैच के दौरान एक भी ओवर नहीं फेंका। पहली 2 गेंदों पर 4 रन आए, लेकिन इसके बाद शमी की अगली 4 गेंदों पर भारत को 4 विकेट मिले। जिसमें एक रन आउट शामिल था और 3 विकेट गेंदबाज के खाते में गए।