Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वह चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक उनकी मौजूदगी मैदान पर नहीं दिखी है। लेकिन अब बहुत जल्द वह मैदान पर वापसी करने वाले हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि वो ब्लू जर्सी में नहीं बल्कि इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसका ऐलान खुद शमी ने किया है।
Mohammed Shami टीम इंडिया नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे अब क्रिकेट
- दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल ही में ईस्ट बंगाल क्लब के एक कार्यक्रम में गए थे।
- इस सम्मान समारोह के जरिए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और खुलकर सभी सवालों का जवाब दिया। साथ ही टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया है।
- उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में वापसी करना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इसके लिए कई सारे नियम कायदे हैं। इसलिए उन्हें अब घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा।
“बंगाल के लिए 2-3 मैच खेलने के लिए तैयार हूं” शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कहा, “यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा। मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं लेकिन भारतीय जर्सी के सिद्धांतों से पहले आपको मुझे बंगाल के रंग में देखना चाहिए। मैं बंगाल के लिए 2-3 मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”
- मालूम हो कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया में चयन के लिए सभी खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।
- अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर होता है तो उसे अपनी उपलब्धता साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। यही वजह है कि शमी जल्द बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं वापसी
- गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
- इस बात की संभावना भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी जताई थी।
- शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप में भारत के लिए खेलते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए माचो में कुल 24 विकेट लिए थे।