जंगल में हुए भयानक एक्सीडेंट के पास पहुंचे मोहम्मद शमी, कई लोगों की बचाई जान, VIDEO शेयर कर दी फैंस को जानकारी
Published - 26 Nov 2023, 06:54 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर एक हीरोइक प्रदर्शन किया है। मैदान के बाहर भी शमी किसी हीरो से कम नहीं हैं। इस बात का अंदाजा उनके द्वारा हाल ही में किये गए कार्य से पता चलता है। दरसअल शनिवार को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे थे। लेकिन उससे पहले ही नैनीताल से कुछ दूरी पर उनकी कार के सामने एक कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी और कार में सवार लोगों को बचाया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं।
Mohammed Shami ने बचाई कई लोगों की जान
वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) छुट्टियां बिताने और भतीजी यमुना फातिमा और चचेरी बहन अमीरा को घर ले जाने के लिए नैनीताल गए थे। शनिवार को वह नैनीताल जा रहा था। इस दौरान नैनीताल जाते समय उनके सामने एक कार दुर्घटना घटी। कार खाई में थी। कार में कुछ लोग थे। इसके बाद क्रिकेटर ने अपनी कार रोकी और अपने साथियों के साथ कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने खुद ही कार में सवार व्यक्ति को फर्स्ट टेड उपचार दिया। नीचे वीडियो में उनको हाथों पर पट्टी बांधते देखा जा सकता हैं। इस घटना को भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
यहाँ देखें वीडियो
View this post on Instagram
हाथों पर पट्टी बांधते नजर आ रहे शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'किसी को बचाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं किसी की सेवा करके बहुत खुश हूं।' उनके इस वायरल हो रहे 31 सेकेंड के इस वीडियो को लोग लाइक करने के साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं।
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में रहा शानदार प्रदर्शन
गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट लिए। शमी भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए और शमी को टीम में जगह मिल गई। इसके बाद उन्होंने हर खेल में अपनी छाप छोड़ी।
ये भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!
Tagged:
team india Mohammed Shami