'मुझे दिखावा करने की आदत नहीं..', मोहम्मद शमी ने विराट कोहली पर कसा तंज, फिटनेस पर कहा कुछ ऐसा, लग जाएगी दिग्गज को मिर्ची

author-image
Nishant Kumar
New Update
mohammed shami , Team India, South Africa vs India

Mohammed Shami: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आराम पर हैं. इन खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी नाम शामिल है. जो विश्व कप के बाद से आराम कर रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करते नजर आएंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने विराट कोहली पर फिटनेस को लेकर जबरदस्त निशाना साधा है. उन्होंने इस सिलसिले में कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जो शायद किंग कोहली के फैंस को रास नहीं आएगा.

Mohammed Shami ने अपनी फिटनेस को लेकर किया दावा

Mohammed Shami (9)

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इंटरव्यू दिया . इस दौरान उनसे विश्व कप में उनके प्रदर्शन समेत उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जो जवाब दिया वो सभी के लिए हैरान करने वाला था. 33 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोई भी क्रिकेटर जिम में उनसे ज्यादा वजन नहीं उठाता. यह भी कहा गया है कि वह 750 किलो वजन के साथ लेग प्रेस कर सकते हैं.

'सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं'- शमी

publive-image
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा, "जिसमें कोई भी क्रिकेटर मुझसे ज्यादा भारी वजन नहीं उठाता, मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं करता ताकि लोगों को पता न चले. मैं 750KG लेग इंप्रेस कर सकता हूं." 33 साल के गेंदबाज के इस बयान से साफ है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का बखान करना पसंद नहीं है. आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई क्रिकेटर अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. कभी भारी वजन उठाते हुए और एक्सरसाइज करते हुए.

इसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे नाम भी शामिल हैं. क्योंकि अक्सर किंग कोहली की फिटनेस की अक्सर तारीफ होती रही है, तो कहीं ना कहीं शमी के इस बयान को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से जोड़कर फैंस देख रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि उन्होंने ये तंज विराट पर कसा है. हालांकि शमी ने अपने बयान में उनका नाम नहीं लिया है. लेकिन उन्होंने पूरी टीम पर निशाना जरूर साधा है.

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी शानदार रहा है प्रदर्शन

इसके अलावा अगर विश्व कप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के सनसनीखेज प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन जब शमी को जगह मिली तो उनका नाम हर तरफ सुर्खियों में रहा. उन्होंने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पहले चार मैच नहीं खेलने के बावजूद, वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए. सिर्फ 7 मैचों में शमी ने 24 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. फाइनल में भी उन्होंने खतरनाक डेविड वॉर्नर को अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर दिया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की B टीम का ऐलान, रवींद्र जडेजा बने कप्तान, रियान और सरफराज को पहला मौका

team india Mohammed Shami South Africa Vs India sa vs ind