"फिटनेस अच्छी हो तो...", ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने के बाद मोहम्मद शमी ने बताया सफलता का राज, बुमराह पर कसा तंज

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Mohammed Shami ने ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने के बाद बताया सफलता का राज, बुमराह पर कसा तंज

भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहले वनडे मुकाबले में हालात खस्ता कर दी है। टीम इंडिया के गेंदबाज कंगारू टीम के बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे है। भारत के गेंदबाजो के आगे मेहमान टीम की एक नहीं चली और 35.4 ओवरो में 188 रनों पर ही सिमट गई। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज मेंजबान टीम के गेंदबाजो के आगे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और एक-एक कर आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटे।

इसी बीच पहली पारी खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी फिटनेस और गिल्लिया उखाड़ने के राज पर्दा उठाते हुए एक बड़ा बयान दिया है। वहींं उन्होने हार्दिक के साथ बनाई योजना का भी खुलासा किया है।

Mohammed Shami ने अपनी फिटनेस से उठाया राज

रोहित-बुमराह तुम सिर्फ IPL खेलो

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को जारी रखते हुए पहले वनडे मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर मेहमान टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। इसी बीच उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

"इसमें काफी मेहनत लगती है, आपको अपनी फिटनेस पर काम करना होता है। जब आपके पास लय होती है और उछाल और सीम की स्थिति अच्छी होती है तो आपको परिणाम मिलते हैं। इस सतह पर अच्छा उछाल है। मैंने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की और इसका फायदा मिला। मैंने हार्दिक के साथ योजना बनाई कि एक स्लीप रखूं।

बॉलिंग को टाइट ऑफ स्टंप चैनल में रखने का विचार था। अगर हर कोई थोड़ा-थोड़ा योगदान देता है तो यह खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए वाकई अच्छा होगा। हमने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेटने में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें इसका पीछा करने में सक्षम होना चाहिए। मुझे सीम से पता चलता है कि मैं गेंद को कितनी अच्छी तरह पकड़ रहा हूं।"

Mohammed Shami की शानदार गेंदबाजी

തീയായി മുഹമ്മദ് ഷമി! ഗ്രീനിന്റെ ഓഫ് സ്റ്റംപ് ഔട്ട് സ്വിങറില്‍ പറന്നകന്നു; വീഡിയോ കാണാം

शमी (Mohammed Shami) की बेहतरीन फॉर्म टेस्ट क्रिकेट से लेकर एकदिवसीय क्रिकेट में भी जारी है। कप्तान हार्दिक ने उन पर भरोसा जताते हुए उमरान मलिक की जगह उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। जिस पर वह खरे भी उतरे है। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 6 ओवर गंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेंडन भी फैंके। वहीं 2.80 की शानदार इकॉनोमी रेट से महज 17 रन खर्च कर 3 खिलाड़ियों का शिकार किया।

यह भी पढ़े: “सारा भाभी और कितनी मेहनत करवाएंगी..”, आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी करते दिखे शुभमन गिल, तो फैंस ने लिए जमकर मजे

team india Mohammed Shami hardik pandya ind vs aus