चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 पर चल रही बहस पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जलते हैं ये हमसे..

author-image
Shilpi Sharma
New Update
mohammed-shami reprimands Pakistanis amidst ongoing debate on Championship Trophy 2025

Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आगामी साल 2025 में होगा. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और इसे लेकर BCCI और पीसीबी के बीच बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वहां के दिग्गजों को ऐसी फटकार लगाई है जिसे सुनकर पाक मीडिया में हंगामा मचना तय है. उन्होंने पाक दिग्गजों की ओर से लगाए जा रहे एक एक आरोप का मुंहतोड़ जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला और आखिरी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्यों गुस्से में हैं बताएंगे इस रिपोर्ट में,..

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर मचे बवाल के बीच चर्चा में आए Mohammed Shami

  • चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये अभी बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है. पीसीबी लगातार बीसीसीआई पर दबाव बना रही है कि भारत वहां का दौरा करे. लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.
  • लेकिन अंदर-अंदर से खबरें सामने आ रही हैं उसकी माने तो भारत पाकिस्तान जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इससे पहले भी 2023 में हुए एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना था. लेकिन भारत ने जाने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके कारण हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.
  • ऐसे में चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान का दौरान करना लगभग मुश्किल है. लेकिन इसे लेकर लगातार पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं अब इसी बीच मोहम्मद शमी ने एक बयान देकर सनसनी मचा दी है.

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों और पाक मीडिया पर भड़के शमी ने दिया जवाब

  • दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी भी अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बिना एक भी मैच गंवाए बारबाडोस में झंडा लहराया था. वहीं यूएसए जैसी छोटी टीम से हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जो पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ खराब प्रदर्शन कर रही थी उनको तो मिर्ची लगना तय था.
  • भारत की लगातार जीत से इंजमाम उल हक इस कदर बौखला उठे थे कि उन्होंने तो अर्शदीप की गेंदबाजी पर सवाल खड़े कर दिये थे और कहा कि वो बॉल टेंपरिंग कर रहे हैं. उन पर खास नजर रखनी चाहिए.
  • इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की खतरनाक गेंदबाजी देख पाक मीडिया और वहां के दिग्गजों बौखला गए थे और आरोप लगा रहे थे कि उन्हें अलग गेंद दी जा रही है जिसमें चिप लगी हुई है. इन सभी आरोपों पर भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी है.

इनसे हमारी खुशी बर्दाश्त ही नहीं हो सकती- शमी

हाल ही में एक माने जाने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में इन सभी आरोपों पर जवाब देते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,

"पाकिस्तान के लोग हमारी खुशी कभी बर्दाश्त कर ही नहीं सकते और उन्हें कभी ये हजम भी नहीं होगा. वहां से तो हर दिन अलग-अलग बयानबाजी होती है को कह रहा है कि हमें अलग गेंद दी गई थी, कोई कहता है गेंद में चिप लगाई जा रही है. मैंने ये बात पहले भी कही है कि अगर फ्यूचर में मुझे ये मौका मिला तो मैं गेंद को खोलना चाहूंगा और दिखाऊंगा कि अंदर कोई डिवाइस है या नहीं."

अर्शदीप पर लगे आरोपों पर इंजमाम को शमी ने जमकर लगाई फटकार

इतना ही नहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंजमाम उल हक और भारत पर बॉल टेंपरिंग के आरोप पर भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा,

''अगर तुम्हारे गेंदबाज गेंद को स्विंग या रिवर्स स्विंग कराएं तो उसे तकनीकि और कला कहा जाता है और यही काम हम करें तो गेंद से छेड़छाड़ और इसमें चिप लगा दी जाती है. जो भी टीम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन खेलती है वो उसकी तारीफ कर ही नहीं सकते बस उन्हें टारगेट करते हैं. मान लो मैंने डिवाइस से गेंद डाल दिया और बटन उल्टा दब गया फिर मैंने इनस्विंग डाली और आउटस्विंग हो गई तो उन्हें फायदा होगा ये कार्टूनगिरी कहीं की जा सकती है ये बस लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं."

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. उन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम की थी. उनके प्रदर्शन को देख इंजमाम को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने एक मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए एक बयान देते हुए कहा था कि, जब 15वां ओवर वो डाल रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. इतनी नई गेंद के साथ रिवर्स होना मुश्किल हो जाता है. लेकिन 15 ओवर तक गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार कर ली गई थी. अंपायरों को यहां आंखें खुली रखनी होगी. उनके इस विवादित बयान के बाद काफी हंगामा भी मचा था.

ये भी पढ़ें: 180 मिनट तक भारत के आगे रोया पाकिस्तान, दीप्ति के बाद शेफाली-स्मृति ने किया काम-तमाम, एशिया कप में चटाई धूल

Mohammed Shami Pakistan Cricket Team IND vs PAK Champions trophy 2025 T20 World Cup 2024