Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

Published - 05 May 2025, 07:57 PM

Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी लीग में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन भारत के स्टार पेसर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है।

सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शमी (Mohammed Shami) को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी और रकम नहीं देने की स्थिति में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। शमी को मिली धमकी के बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई है।

शमी के भाई ने दर्ज की शिकायत

Mohammed Shami Tret

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस अधीक्षक को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को ईमेल के द्वारा एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है। शमी के भाई ने बताया कि मेल में लिखा था कि तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। हालांकि, मेल प्राप्त होने के बाद शमी के भाई हसीब ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस की दी। बता दें कि मेल में अपराधियों ने एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस दौरान अमरोहा पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई हसीब ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके भाई को ईमेल के जरिए से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मेल रविवार को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के करीब आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजपुत सिंघर नाम से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ईमेल भेजा गया है, जिसमें उनका नाम प्रभाकार बताया गया है। अमरोहा पुलिस द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बेंगलुरू का निवासी है जिसने एक करोड़ रुपए की मांग की है और पैसा नहीं मिलने पर शमी को हानि पहुंचाने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें- MI vs GT: मुंबई की विजयरथ को रोकने के लिए शुभमन गिल करेंगे प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की करवाएंगे सप्राइज़ एंट्री

ये भी पढ़ें- GT vs MI: मुंबई या गुजरात कौन बनाएगा पावर प्ले में ज्यादा रन? या टॉस जीतकर क्या करना रहेगी सही, यहां देखें मैच प्रडिक्शन

Tagged:

Mohammed Shami IPL 2025 SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.