Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस हार के बाद करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया. इसके साथ ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की आंखों से आंसू छलक पड़े.
खिलाड़ियों को परेशान देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया. अब इस पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Mohammed Shami ने पीएम मोदी पर दी प्रतिक्रिया
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी को सांत्वना देते नजर आए. इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने शमी को गले लगाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. शमी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम के मनोबल बढ़ाने से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है.
"पीएम साथ हों तो आत्मविश्वास बढ़ता है" - मोहम्मद शमी
मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने कहा कि "उस समय हम मैच हार गए थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको आश्वासन देते हैं तो यह एक अलग पल होता है. बहुत जरुरी है. क्योंकि मनोबल गिरता है तो आपका पीएम साथ हो तो आत्मविश्वास बढ़ता है"
Mohammed Shami talking about meeting PM Narendra Modi.pic.twitter.com/QCKg8UwY9y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें पीएम मोदी उन्हें सांत्वना देते नजर आए थे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '
'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा हौसला बढ़ाया. हम वापसी करेंगे,''
Mohammed Shami ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों से बाहर रहने के बावजूद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था. इस वर्ल्ड कप में शमी के नाम 7 मैचों में 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट था. इतना ही नहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था.
ये भी पढ़ें : भारत के सबसे बड़े स्टार को अजीत अगरकर ने कर दिया बेकार, टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं समझा