VIDEO: मैच में देरी के विलेन बने मोहम्मद शमी, मैदानी अंपायर भी तेज गेंदबाज से नाखुश आए नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
न

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी (Mohammed Shami) इंची टेप लेकर मैदान पर नापा-तौली करते हुए नजर आए. आईपीएल का 42वां मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से पहली फिफ्टी देखने को मिली. उन्होंने अपनी इस पारी में 53 रन बनाए. जिसकी वजह से RCB की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में शफल हो पाई.

इंची टेप लेकर Mohammed Shami ये क्या कर रहे है?

https://twitter.com/SlipDiving/status/1520344915321884672

मोहम्मद शम्मी (Mohammed Shami) का सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें  देखा जा सकता है कि शमी अंपायर और कप्तान के सामने नपाई कर रहे हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी पहली गेंद के फेंकने के बाद अनफंर्टेबल नजर आए. जिसके बाद वह अपने बॉलिंग रनअप को लेकर दुविधा में थे.

मोहम्मद शम्मी ने अपने रनअप  मार्क को पुख्ता करने के लिए अंपायर के इंची टेप का सहारा लिया. फील्ड अंपायर मोहम्मद शम्मी (Mohammed Shami) की इस हरकत के बाद अंपायर नाराज नजर आए. अंपायर के साथ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी हाथ पर हाथ बांधकर खड़े दिखाई दिए. इस मामले पर खिलाडियों और अंपायर के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली.

विराट कोहली के बल्ले से निकला इस सीजन का पहला अर्धशतक

Virat Kohli Virat Kohli

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में लौटने के संकेट दे दिए है. वह इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. विराट कोहली ने भले ही पारी धीमी खेली हो, मगर वह इस पारी के माध्यम से लय में लौटने की कोशिश जरूर करेंगे.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. पंजाब के खिलाफ कोहली ने नाबाद 41 रन बनाए थे. जबकि कोलकाता के खिलाफ 12, राजस्थान के खिलाफ 5, मुंबई के खिलाफ 48, चेन्नई के खिलाफ 1, दिल्ली के खिलाफ 12, लखनऊ के खिलाफ 0, हैदराबाद के खिलाफ 0 और राजस्थान के खिलाफ 9 रन बनाए. लेकिन, टीम के लिए अच्छी बात यह कि जब फॉफ 0 पर आउट हो गए तो उनके बल्ले से अहम मौके पर 58 रन की पारी देखने को मिली.

Mohammed Shami IPL 2022 RCB vs GT 2022