गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं Mohammed Shami, क्या है फ्यूचर प्लान
Published - 01 Mar 2022, 09:40 AM

Mohammed Shami: पूरी दुनिया मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कातिलाना गेंदबाजी की दीवानी है। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। शमी की गेंदों का जवाब देना लोहे के चने चबाने से कम नहीं है। उनकी गेंदबाजी को देखकर विरोधी टीम अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेती हैं। टीम के कप्तान सबसे पहले शमी पर भरोसा करते हैं। लेकिन हाल ही में शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनको देखकर अटकलें लगाए जा रहे हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं।
बल्लेबाजी पर है Mohammed Shami का फोकस
समय के साथ-साथ क्रिकेट में भी बदलाव आया है। पिछले कुछ समय से घातक गेंदबाज क्रिकेट मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं। साल 2021 में हमें कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला था। साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमहराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी बालेबाज़ी से सबके होश उड़ा दिए थे। बुमराह और शमी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों को उनकी नानी याद दिलवा दी थी।
हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शमी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'प्रैक्टिस'। शमी की इन तस्वीरों को देख कर अब यह अटकीले लगाई जा रही हैं कि वह 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
अलोचकों को भी दिया Mohammed Shami ने जवाब
साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद शमी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी खराब गेंदबाजी को देखकर उन पर बहुत से आरोप लगाए थे। जिसे लेकर शमी ने हाल ही में बयान दिया और सभी के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं। जहां शमी ने कहा कि इस तरह की सोच का कोई इलाज नहीं हैं। धर्म के नाम पर ट्रोल करने वाले न तो असली प्रशंसक हैं और न ही असली भारतीय।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर