भारतीय टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी कातिलाना बॉलिंग से टीम इंडिया को कई मैच जिताए है, लेकिन शमी पिछले साल टी20 टीम से बाहर चल रहे है. उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है.
जबकि टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार सीरीज खेल रही है. जिसमें नए-नए चेहरों का मौका दिया जा रहा है. मगर इस स्टार गेंदबाज को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) उन्हें टीम में ना शामिल किया जाने पर सवाल उठाए है.
Mohammed Shami टी20 टीम नहीं मिल रहा मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने ऐसा कई बार करके दिखाया है. उन्हें केवल टेस्ट और वनडे में ही शामिल किया जाता है जिसमें शमी लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. उसके वाबजूद भी उन्हें टी20 टीम का हिस्सा क्यों नहीं बनाया जा रहा है. जब दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है तो इस खिलाड़ी क्यों नहीं? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा,
'शमी को टी20 टीम में जगह ना मिलने से हैरानी हूं, इस गेंदबाज को टी20 टीम में जग मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक को जब आईपीएल के परफॉर्मेंस के आधार पर टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है तो फिर शमी को क्यों नहीं? उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में कार्तिक से भी ज्यादा अच्छा रहा था'
आईपीएल में Mohammed Shami ने किया शानदार प्रदर्शन
इस साल आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को फाइनल में पहुंचाया. वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छी पारियां खेल कर टीम में जगह बनाई, लेकिन शमी को टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया पर जिस पर पार्थिव पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,
"हर्षल ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अगर आप दिनेश कार्तिक को देखें तो आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन टीम इंडिया में हो गया. मोहम्मद शमी का प्रदर्शन आईपीएल में उनसे ज्यादा अच्छा रहा था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए विकेट चटकाए और टीम को दिलाई. पिछले वर्ल्ड कप से भुवी अब बेहतर गेंदबाज बने हैं और शमी के साथ भी ऐसा ही है. अब वो डेथ ओवर्स में भी बेहतरीन गेंदबाजी करने लगे हैं"