टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल को लेकर भारतीय फैंस बड़ी ही बेस्रब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हर भारतीय फैंस टीम इंडिया से इस साल टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदे लगाकर बैठे हैं। जैसै-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे फैंस की बैचेनी बढ़ती जा रही है। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेमीफाइनल में भिड़ंत से पहले ही इग्लैंड के खिलाफ हुंकार भर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को चेताया
भारत की भिड़ंत 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में इग्लैंड से होनी वाली है। जिसके लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरे तरीके से तैयार दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी बीच शमी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में घूमने के लिए पहुंच गए। वही उन्होंने वहां पहुंचकर एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें किसी का नाम लिए बगैर कैप्शन में लिखा, "जंगल में कोई वाई-फाई नहीं है, लेकिन मैं वादा करता हूं कि आपको एक बेहतर कनेक्शन मिलेगा।" हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोटो के जरिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इग्लैंड टीम को सावधान रहने के लिए चेतावनी दे रहे हैं।
There's no Wi-Fi in the forest, but I promise you'll find a better connection. #mdshami #mdshami11 #naturephotography #india #australia pic.twitter.com/1JRZn1I5NT
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 8, 2022
बुमराह का रिप्लेसमेंट मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद ऐन मौके पर टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभ्यास मुकाबले से लेकर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की है। यही नहीं उन्होंने बुमराह की इस विश्व कप में कमी भी नहीं खलने दी है।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 6.11 की शानदार इकॉनोमी रेट से 6 विकेट झटके हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनसे उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीदे कर रहे हैं।