फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के करियर पर मंडराया संकट, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय क्रिकेट से दूर हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अब इसमें भी टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की इंजरी को लेकर अपडेट दी है, जिससे भारतीय फैंस कुछ खास खुश नहीं हैं।

Mohammed Shami हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर?

mohammed shami

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के आखिरी में भारत का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज है। इसके अलावा भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अपनी तीसरी सीरीज खेलने जा रहा है।

लिहाजा, उसके लिए ये पांच टेस्ट मुकाबले काफी अहम है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल में बीसीसीआई के एक सूत्र ने खबर दी है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की, 

“शमी ने अभी तक गेंदबाजी भी शुरू नहीं की है। उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एनसीए जाना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध लग रही है।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दक्षिण अफ्रीका दौरे से थे बाहर 

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी इस चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें दो मैच की टेस्ट सीरीज से अचानक ही बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही फैंस को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अब उनके शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड जल्द ही टीम कि अनाउंसमेंट कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mohammed Shami indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024