मोहम्मद शमी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस फॉर्मेट से किया संन्यास लेने का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
mohammed-shami-may-retire-from-odi-cricket-due-to-poor-fitness

Mohammed Shami: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शुमार हुए. लेकिन, इस दौरान शमी चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें पैर की सर्जरी करनी पड़ी. उन्हें रिकवरी करने में लंबा समय लग सकता है. यही वजह कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना गया. लेकिन, अब उनके संन्यास पर एक बड़ी अपडेट आ रही है, जिस पर वो खुद भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

Mohammed Shami का टीम में वापसी करना मुश्किल

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2013 से खेल रहे हैं. वह पिछले 11 सालों से टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
  • 33 वर्षीय शमी आए दिन खराब फिटनेस की वजह से मैदान से बाहर रहते हैं. वहीं टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, सिराज और अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का मोर्चा संभाल रखा है.
  • वहीं आवेश खान और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज भारतीय टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
  • ऐसे में चयनकर्ता उम्रदराज शमी को किसी भी हाल में मौका नहीं देना चाहेंगे.

इस फॉर्मेट से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

  • शमी की मौजूदा समय में सफेद बॉल क्रिकेट में जगह बनती नहीं दिख रही है. उन्होंने साल 2022 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच खेला था.
  • जबकि शमी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे.
  • वहीं कंधे और एंडी की चोट उन्हें काफी परेशान कर रही है. जिसकी वजह से उन्हें वनडे प्रारूप में लगातर 10 ओवर गेंदबाजी करना में मुश्किल हो सकती है.
  • ऐसे में शमी वनजे से संन्यास लेकर अपने आप को टी20 में 4 ओवर करने के लिए तैयार कर सकते हैं.
  • आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2024 हारने के बाद खुद मोहम्मद शमी ने भी अपने संन्यास पर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि, जिस लगेगा कि मैं क्रिकेट से बोर हो गया हूं उस दिन मैं सुबह उठकर सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दूंगा.
  • इसके बाद से ही शमी के जल्द से जल्द क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

शमी का कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के लिए टीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 100 से अधिक मैच खेले हैं.
  • जिसमें 195 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. उस दौरान वह 5 बार फाइल विकेट हॉल लेने में भी सफल हुए.
  • इसके अलावा 64 टेस्ट की 122 पारियों में 229 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 में सिर्फ 23 मैच खेल पाने का ही मौका मिला. जिसमें 24 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.

यह भी पढ़े: “इसे गोली मार दो..”, मां वैष्णो देवी के भक्तों पर हुए आतंकी हमले पर हसन अली ने उठाई आवाज, तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

Mohammed Shami indian cricket team Mohammed Shami Retirement