पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI का ऐलान, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, इस खतरनाक गेंदबाज ने किया रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
mohammed shami may replace mohammed siraj in playing-XI against pakistan

Mohammed Siraj: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज (14 अक्टूबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. भारतीय टीम पाकिस्तान से हारना नहीं चाहेगी और वह भी घरेलू मैदान पर. अब तक भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी है. रोहित इस रिकॉर्ड को अपनी कप्तानी में भी बरकरार रखना चाहेंगे और इस मैच को जीतने के लिए रोहित को प्लेइंग-11 को लेकर कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. उन्हीं बड़े फैसलों में से एक है मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग 11 से बाहर करना.

Mohammed Siraj की जगह ले सकता है ये गेंदबाज

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

मालूम हो कि मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) भारतीय टीम के अहम गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज भी रह चुके हैं. लेकिन पिछले 2 वर्ल्ड कप मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. अगर उनके पिछले मैचों कि बात करे तो पिछले 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 150 से ज्यादा रन दिए हैं, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट को न चाहते हुए भी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. रोहित का प्लेइंग-11 में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका देना सही साबित होगा.

शमी का अहमदाबाद में रहा है शानदार अनुभव

publive-image

मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) की जगह साहमी को चुनने के पीछे की वजह साफ है. शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वही भारत और पाकिस्तान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और यह गुजरात का घरेलू मैदान है. इसलिए शमी को यहां की पिच का काफी अनुभव है, जो पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रोकने में काम आ सकता है.

शमी ने 37 आईपीएल मैचों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 17 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टीम के पास अनुभवी गेंदबाज भी हैं. ऐसे में जब सिराज ऑफ में नहीं हैं और शमी के आंकड़े इस मैदान पर शानदार हैं तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका जरूर दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें: अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

team india Mohammed Shami india vs pakistan IND vs PAK Mohammed Siraj