Shubman Gill: विश्व कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबले में संभावना के मुताबिक शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग XI में लौट आए हैं. गिल विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से ठीक पहले डेंगू पॉजिटीव हो गए थे और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच भी नहीं खेले थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने की संभावना जताई जा रही थी जो सच साबित हुई है.
ईशान किशन बने वॉटर बॉय
शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम इंडिया प्लेइंग XI में वापसी का नुकसान उनके सबसे करीबी दोस्त ईशान किशन (Ishan Kishan) को उठाना पड़ा है. ईशान को प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा है. जाहिर है, प्लेइंग XI से बाहर होने के बाद ईशान को मैच में वॉटर बॉय की भूमिका निभानी होगी. इसलिए डगआउट में बैठे ईशान किशन को मोहम्मद शमी चिढ़ाते हुए दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1713116545789120824
शमी भी प्लेइंग XI से बाहर
ईशान किशन के साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. विश्व कप के लगातार तीसरे मैच में शमी को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद प्लेइंग XI से बाहर रहना शमी के लिए निराशाजनक है. देखना होगा किस टीम के खिलाफ वे प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब होते हैं.
सिराज ने बचाई जगह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग XI में जगह न मिलने की सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज. अफगानिस्तान के खिलाफ काफी महंगे रहे मोहम्मद सिराज के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे पाकिस्तान के खिलाफ वे टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं और शमी की एंट्री हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिराज अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे.