IND vs ENG सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज अचानक हुआ बाहर, मुश्किल में फंसे रोहित शर्मा
Published - 20 Jan 2024, 07:19 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन 25 जनवरी से होने वाला है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. वहीं सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 से 11 जनवरी के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि अब सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है और टीम का एक अहम गेंदबाज़ पूरी सीरीज़ से लगभग बाहर माना जा रहा है.
IND vs ENG से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG )के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के वहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, जिसमें मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया, उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि सामने आई नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब वे इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले शमी ने अपनी उपलब्धता दर्ज नहीं कराई थी. उन्होंने इसके पीछे अपनी चोट को कारण बताया था.
View this post on Instagram
इंग्लैंड के खिलाफ क्यों अहम हैं Mohammed Shami
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किया है. खास बात ये है कि इस दौरान उनका औसत 38.29 का रहा है. अगर शमी आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के साथ नई जुड़ते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. वे टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा हैं.
पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.
ये भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम
ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी