फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के सुनहरे करियर का हुआ अंत! इस वजह से नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट
Published - 20 Jan 2024, 08:05 AM

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सनसनीखेज गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। भारत भले ही खिताब नहीं जीत सका, लेकिन मोहम्मद शमी के शानदार से फैंस काफी खुश हुए। लेकिन उसके बाद से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली है। विश्व कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Mohammed Shami के करियर का हुआ अंत!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय चोटिल है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वह रिकवरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं, जिसका असर उनके करियर पर पड़ता नजर आ रहा है।
दरअसल, अपनी इस इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं, अब खबर है कि वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। लेकिन इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी रुलड आउट हो गए थे। कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी अपने इलाज के लिए लंदन जा रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Mohammed Shami के करियर को लेकर बीसीसीआई करेगी मीटिंग?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर को लेकर मीटिंग करने वाली है। बोर्ड नहीं चाहता कि धाकड़ गेंदबाज पर ज्यादा वर्क लोड पड़े, इसलिए वह ऐसा करने का फैसला ले रहा है।
हालांकि, इसको लेकर अभी कोई भी खबर सामने नहीं आई है। इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि टीम से बाहर होने का फैसला मोहम्मद शमी का ही होगा। इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 229 विकेट लेने में कामयाब रहें। 101 वनडे मैच में उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 23 टी20 मैच में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर