Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल आराम पर हैं। वनडे वर्ल्ड कप में वह चोटिल हो गए थे, तब से उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। शमी की वापसी से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई थी, जिसके मुताबिक तेज गेंदबाज जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वह अब शायद ही मैदान पर नजर आएं। आइए सबसे पहले आपको इसकी वजह बताते हैं
Mohammed Shami जल्द ले सकते हैं संन्यास?
दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल 34 साल के हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन वापसी के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि शमी क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह दें। पूरी संभावना है कि वह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दें।
उनके इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के कई कारण हैं। सबसे पहले तो यह बात बिल्कुल साफ है कि इस उम्र में उनका तीनों फॉर्मेट खेलना उचित नहीं है। अगर वह तीनों फॉर्मेट में खेलते रहेंगे तो चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहेगी।
शमी को टी20 में मौका मिलना मुश्किल
इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की एक और वजह यह भी हो सकती है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम टी20 में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है। साथ ही युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इनमें मयंक मोहनमिद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में शमी की जगह बतौर गेंदबाज टीम में नजर नहीं आ रही है, इसलिए संभावना है कि वह टी20 फॉर्मेट छोड़ दें।
शमी का टी20 में प्रदर्शन खराब
अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, इसलिए टी20 के लिए मौजूदा टीम में उन्हें शामिल किए जाने की संभावना बेहद कम है। अगर शमी के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 8 की खराब इकॉनमी और 29 की औसत से 24 विकेट लिए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि शमी टी20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण उन्हें भारत के लिए शायद ही कोई टी20 मैच खेलने को मिले।