ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Shami, Ranji Trophy, New Zealand cricket team, India vs New Zealand

Mohammed Shami : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से विश्व क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। तब से वे क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में नहीं दिखे हैं। बहरहाल, वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैब पीरियड से गुजर रहे हैं। इस बीच, मैदान पर उनकी वापसी को लेकर चौंका देने वाली अपडेट सामने आई है।

Mohammed Shami के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक!

  • घुटने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कर रहे भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
  • शमी रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेल सकते हैं। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में से कोई एक टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
  • बताया जा रहा है कि शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के पहले दो रणजी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अपडेट से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि शमी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में लंबा समय लगेगा।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले खेलेंगे मैच

  • इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है, इसलिए इसकी संभावना कम ही है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे।
  • न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी। इसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (1 नवंबर) में टेस्ट मैच होंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर रवाना होने से पहले शमी (Mohammed Shami) के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है।

वनडे वर्ल्ड कप से टीम से बाहर

  • 34 वर्षीय शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। शमी (Mohammed Shami)पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं।
  • इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें छह महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।
  • इंस्टाग्राम पर साझा किए गए कुछ वीडियो में, शमी को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने आरटीपी रूटीन में कम रन के साथ धीमी गति से गेंदबाजी करते देखा गया। ऐसी खबरें थीं कि वह दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

भारतीय प्रबंधन अपने प्रमुख गेंदबाज को फिट रखना चाहता

  • हालांकि, अब यह बात सामने आ गई है कि दलीप ट्रॉफी के दौरान उनके फिट होने की कोई संभावना नहीं है और चयनकर्ता जल्दबाजी और कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
  • भारतीय टीम प्रबंधन की प्राथमिकता देश के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है और शमी (Mohammed Shami) उन्हें प्रमुख तीन गेंदबाजों में से एक है।
  • बता दे कि बुमराह सिराज और शमी की तिगड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की मुख्य गेंदबाजी अटैक है।
  • शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। शमी के साथ भारतीय टीम के एक और अहम गेंदबाज बुमराह फिलहाल घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

Mohammed Shami Ranji trophy IND vs NZ New Zealand cricket team