ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस वजह से बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए बुमराह-सिराज और शमी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस वजह से बांग्लादेश सीरीज से भी बाहर हुए बुमराह-सिराज और Mohammed Shami

Mohammed Shami: इंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलना है. उससे पहले टीम इंडिया की टक्कर मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से होनी है. इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत तेज गेंदबाज बुमराह और सिराज भी बाहर हो सकते हैं.

Mohammed Shami की वापकी मुश्किल

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप में  शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार अदा किया और 24 विकेट अपने खाते में जोड़े
  • जिसके बाद उनकी पैर की पुरानी चोट उबर आई. जिससे परमानेंट पीछा छुड़ाने के लिए शमी ऑपरेशन कराया.
  • लंबे समय मैदान से बाहर रहने के बाद शमी नेशनल क्रिकेट अकडेमी के साथ जुड़ चुके हैं. वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पुर्नवास के गुजर रहे हैं.
  • रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. जिसकी वजह से शमी को इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है.

बुमराह-सिराज दिया जा सकता है आराम

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुख्य चयनकर्ता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं.
  • जबकि मोहम्मद सिराज बीमार चल रहें हैं. उनका सिलेक्शन दिलीप ट्रॉफी में किया था. लेकिन, वह पूरी तरह फिट नहीं है.
  • ऐसे में सिराज का भी बांग्लादेश के खिलाफ बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो  बोर्ड इस घरेलू सीरीज में युवा प्लेयर्स पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
  • बता दें कि चयनकर्ता बाएं हाथ अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं.

अगले महीने हो सकता है टीम का ऐलान

  • बांग्लादेश के खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. इस सिरीज में ईशान किशान और रियान पराग जैसे कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
  • सीनियर खिलाड़ियों के रूप में चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
  • बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने पहले सप्ताह में BCCI टीम का ऐलान कर सकता है.
  • जिसमें यह देखना काफी रोचक होगा कि 15 सदस्यी स्क्वाड में कौन-कौन से खिलाड़ी जगह बना पाते हैं.?
Mohammed Shami indian cricket team IND vs BAN