Mohammed Shami: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत की युवा टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं.
मालूम हो कि एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस बीच कई खिलाड़ियों को अब तक डेब्यू का मौका दिया जा चुका है. शायद यही वजह भी है कि अब टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों में भी अपनी जगह को लेकर खौफ दिख रहा है. इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं.
Mohammed Shami दिन-रात बहा रहे हैं पसीना
दअरसल टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमी जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वह एशिया कप से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इस मैच में पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जिम में पसीना बहा रहे हैं. उनके वर्कआउट का ये वीडियो नीचे देखा जा सकता है
यहां देखें वीडियो
कड़ी मेहनत करते दिखे शमी
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)जिम में हर तरह की एक्सरसाइज कर रहे हैं. वह बेंच प्रेस, स्क्वाट, लेग प्रेस आदि एक्सरसाइज कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शमी भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में भारतीय टीम समेत भारतीय फैंस को भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर
इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट) लिए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट लिए हैं। इसके अलावा शमी ने टी20 इंटरनेशनल में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.94 की रही.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान