ब्रेकिंग: Mohammed Shami पर गिरेगी गाज, इंग्लैंड दौरे पर ले जाने से सेलेक्टर्स कर सकते हैं इनकार, सामने आई वजह

Published - 23 May 2025, 11:00 AM | Updated - 23 May 2025, 11:07 AM

Mohammed Shami Is Unlikely To Play In The Test Series Against England

Mohammed Shami: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। बताया जा रहा है कि शनिवार को टीम अनाउंसमेंट के साथ ही टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये भी ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया के एक बुरी खबर सामने आ रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के इंग्लिश टीम के खिलाफ न खेलने पर संशय बना हुआ है। क्या है पूरी बात, जानिए...

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के रिटायरमेंट के गम में डूबा ये भारतीय दिग्गज

Mohammed Shami नहीं होंगे इंग्लैंड दौरे का हिस्सा?

Mohammed Shami Is Unlikely To Play In The Test Series Against England 1

टीम इंडिया में मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के तेज तर्रार पिचों पर इन दोनों गेंदबाजों पर टीम का भार होगा, ये बताया जा रहा था। लेकिन अब सामने आया है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बताया है कि मोहम्मद शमी लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनके सभी 5 मैच खेलने की संभावना भी कम ही है। ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें साथ ले जाने के पक्ष में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही 17 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

'Mohammed Shami नहीं डाल सकेंगे पूरे 10 ओवर'

भारतीय दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पूरे 10 ओवर डालने की क्षमता पर सवाल लगातार उठ रहे हैं। अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेलेक्टर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शमी पूरे 10 ओवर नहीं डाल पांएगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि "मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पूरा स्पेल डाल रहे हैं। लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वो एक दिन में 10 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों से मांग हो सकती है कि वो लंबे स्पेल डाले, इसलिए कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते।"

चैंपियंस ट्रॉफी में भी Mohammed Shami की क्षमता पर उठे थे सवाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के पिछले टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा रहे थे। लेकिन प्लेइंग-11 में मौका मिलने के बाद भले ही खिलाड़ी ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी थी। लेकिन चार ओवर्स फेंकने के दौरान उन्हें कई बार आराम के साथ ही फिजिशियंस की मदद लेते भी देखा गया था।

अब इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य गेंदबाज के तौर पर उतरना होगा, ऐसे में फिटनेस को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। वहीं, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के सिर्फ तीन मैच में ही खेलने के लिए सक्षम हैं। जिससे दूसरे तेज गेंदबाजों की दायित्व बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी जाएंगे इंग्लैंड

Tagged:

indian cricket team team india bcci Ind vs Eng ENG vs IND Mohammed Shami india tour of england
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर