Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक खतरनाक बल्लेबाज हैं. अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने दुनियाभर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. टी 20 क्रिकेट में आखिरी ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई की वजह से ही उन्हें द फिनिशर का तमगा भी मिला है लेकिन कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में एक ऐसे गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है जिसे वे सबसे खतरनाक मानते हैं.
कार्तिक को इस गेंदबाज से लगता है डर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) क्रिकबज के एक कार्यक्रम 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' के दौरान कहा कि, अपने करियर में सबसे खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी लगे हैं. नेट्स में शामी को फेस करना किसी टॉर्चर से कम नहीं है और वे शामी को नेट्स में फेस नहीं करना चाहते हैं. कार्तिक ने आगे कहा कि, उन्होंने शामी के खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है और कई बार उन्होंने मुझे आउट किया है." कार्तिक ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज भी शामी (Mohammed Shami) को खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.
सीम बनाती है खतरनाक
कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि, "मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) की गेंद को सीम कराने की क्षमता उन्हें दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा खतरनाक बनाती है. छह से आठ मिटर की उनकी लेंथ होती है जहां से कॉट बिहाइंट या स्लिप में उन्हें सबसे ज्यादा विकेट मिलते हैं. शामी थोड़े अनलकी जरुर हैं क्योंकि उनकी क्षमता के मुताबिक उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट नहीं मिले हैं."
कमेंट्री पैनल में हैं शामिल
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूदा दौर के उन खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने अभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा तो नहीं किया है लेकिन बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी का आगाज कर चुके हैं और उनकी कमेंट्री को काफी पसंद भी किया जाता है. इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंट्री के बाद कार्तिक 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. आखिरी बार टी 20 विश्व कप में इंडिया की जर्सी में दिखने वाले दिनेश कार्तिक IPL 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की तरफ खेलते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि 2022 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 साल बाद वापसी के पीछे IPL 2022 में कार्तिक का धुआंधार प्रदर्शन बड़ा कारण रहा था.