VIDEO: पहले मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुआ भरतीय टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी, पूरी सीरीज़ के लिए हो सकता है बाहर!

author-image
Rahil Sayed
New Update
VIDEO: पहले मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुआ भरतीय टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी, पूरी सीरीज़ के लिए हो सकता है बाहर!

Mohammed Shami: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 18 जनवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार रहा.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. जिसमें दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ों ने भी अच्छी शुरुआत की. हालांकि इसी बीच भारत के प्रमुख गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हो गए. जोकि टीम के लिए अब चिंता का विषय हो सकता है.

Mohammed Shami न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए चोटिल

Mohammed Shami

दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का सांतवा ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) डाल रहे थे. जिनके ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन मौजूद थे. उन्होंने शमी की आखिरी गेंद पर शमी की तरफ एक तीखा शॉट खेला.

गेंद थोड़ी हवा में थी. जिसके चलते शमी (Mohammed Shami) ने कैच लेने की कोशिश की. ग़ौरतलब है कि वह कैच नहीं लपक पाए और गेंद तेज़ी से आकर उनके हाथ में लगी. जिसके चलते वह चोटिल हो गए. मोहम्मद इस पूरी घटना के बाद काफी ज़्यादा दर्द में कहराते हुए नज़र आए. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने हाथ पर आइस पैक भी लगाया. यह टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है. मोहम्मद बहुत दर्द के साथ मैदान से बाहर गए थे. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1615695642965479424?s=20&t=B6KEY33k4lqE_abIwjdnwQ

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

Team India

आपको बता दें कि दूसरी पारी का आगाज़ न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों डिवॉन कॉनवे और फिन एलन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया. लेकिन ऐसा ज़्यादा देर तक चला नहीं. मोहम्मद सिराज ने इन फॉर्म बल्लेबाज़ कॉनवे को कीवी टीम के 28 रन के स्कोर पर चलता किया था.

हालांकि इसके बाद फिन एलन ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर में ही उनको भी 40 रन के स्कोर पर चलता किया. बहरहाल, खबर लिखने तक न्यूज़ीलैंड ने 15 ओवर ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं. हेनरी निकल्स (14) और डैरिल मिचेल (4) कीवी टीम के लिए पिच पर डटे हुए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: दोहरा शतक लगाकर शुभमन ने आंसुओ के साथ लगाई शेर सी दहाड़, ड्रेसिंग रूम में झूम उठे रोहित-विराट, वीडियो वायरल

Mohammed Shami indian cricket team IND vs NZ IND vs NZ 2023 IND vs NZ 1st ODI 2023