INDvsENG: नेट प्रैक्टिस करते दिखे मोहम्मद शमी, इस टेस्ट मैच से कर रहे हैं वापसी! देखें वीडियो

Published - 07 Feb 2021, 08:06 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है, और इस बीच मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल शुरूआत के दो टेस्ट मुकाबलों के लिए 19 जनवरी 2021 को टीम घोषित की गई थी, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था. इसके पीछे की वजह उनकी फिटनेस थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में बुरी तरह चोटिल होने के बाह शमी दौरे से वापस भारत लौट आए थे.

भारतीय टीम के लिए खुशखबरी

मोहम्मद शमी

फिलहाल घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला खेलने उतरी टीम इंडिया और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. विरोधी टीम के खिलाफ चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मुकाबला जारी है. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 555 रन का लंबा स्कोर खड़ा कर दिया है.

ऐसे में अब भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है. लेकिन अभी तक प्रतिद्वंदी टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, और पूरी टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी है. लेकिन इस बीच जो खुशखबरी हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

तीसरे टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी-Ind vs Eng

दरअसल टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए उन्होंने नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो खुद गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.

मोहम्मद शमी को नेट पर अभ्यास करते देख अब सोशल मीडिया पर फैंस इस तरह के कयास लगाने लगे हैं कि, शमी तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं. हालांकि वीडियो जारी करते हुए तेज गेंदबाज ने कोई स्पष्टीकरण तो नहीं दिया है. लेकिन इस तरह का अंदाजा लोग लगाने लगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंजर्ड हुए थे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उस वक्त दाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था, जब वो एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे थे. इस दौरान की पैट कमिंस की गेंद उनकी कलाई पर सीधा जा लगी थी, और उनका हाथ बुरी तरह से इंजर्ड हो गया था.

इंजरी के बाद जब उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया, तब पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है. इस वजह से आखिर के तीनो टेस्ट मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया था. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी की उम्मादें थी. लेकिन फिटनेस सही न होने की वजह से शुरूआती के 2 टेस्ट मैच में उन्हें टीम से नहीं जोड़ा गया.

Tagged:

इंग्लैंड बनाम भारत मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज 2021