IND vs SA: Mohammad Shami ने 2 बड़े लेकर अफ्रीकी टीम की डुबाई नईया, टी-ब्रेक तक मेजबान ने गंवाए 109/5

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed Shami trend on social Media

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा सेशन भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब रहे. इन दोनों का साथ मोहम्मद सिराज ने भी दिया और सेंचुरियन टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया. महज 34 रन पर अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. चाय होने तक अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर तेम्बा बावूमा (31) और वियान (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इन भारतीय गेंदबाजों का दूसरे सेशन में दिखा कमाल

Mohammed Shami-siraj

बात करें पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की तो भारत के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही. दूसरे दिन 55 रन के अंदर भारत ने अपने 8 अहम विकेट गंवा दिए. वहीं दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया. दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर के तौर पर पहले ही ओवर में दिया. सिर्फ 1 रन बनाकर एल्गर पंत को कैच दे बैठे. इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक के बाद एक 2 बल्लेबाजों का शिकार किया पहले पीटरसन फिर मारक्रम को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं चौथा शिकार भारत की ओर से सिराज ने किया और ड्यूसेन विकेट लिया. अपनी बेहतरीन स्पेल के लिए सिराज और शमी दोनों ही फैंस के बीच चर्चा बटोर रहे हैं.

Mohammed Shami-Bumrah और Siraj को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/FanarmyVirat/status/1475808244295553024?s=20

https://twitter.com/FanarmyVirat/status/1475807255668740096?s=20

https://twitter.com/nazir_writes7/status/1475799836356067328?s=20

https://twitter.com/GryllidaeC/status/1475799297358708741?s=20

https://twitter.com/p_manivelan/status/1475791558666424320?s=20

mohammad shami jasprit bumrah Mohammed Siraj IND vs SA centurion test 2021