मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड, तो मां के छलक पड़े आंसू, फैंस के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
mohammed-shami-honored-with-arjuna-award-by-the-president-video-goes-viral

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 ने पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट लेकर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी.  किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह करिश्मा करने में सफल रहेंगे. क्योंकि वह शुरुआती मैचों में खिलाड़ियों में पानी पिला रहे थे. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनकी प्लेइंग-11 में एंट्री हुई और शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

उनकी इस सफला के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया. इस दौरान उनकी मां भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रही. वह अपने बेटे की अवार्ड मिलते भावुक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Mohammed Shami को मिला अर्जुन पुरस्कार

Mohammed Shami Mohammed Shami

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (Droupadi Murmu) के द्वारा 9 जनवरी को खिलाड़ियों को खेल अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत सरकार द्वारा 26 एथलीट्स को अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का का भी नाम शामिल था.

इस अवार्ड को लेने के लिए शमी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. शमी इस साल इकलौटे क्रिकेटर है जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया. मोहम्मद शमी अर्जुन अवार्ड पाने भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए. बता दें कि शमी ने वनडे विश्व कप 2023 ने पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट झटके थे.

बेटे को अवार्ड मिलते देख मां हो गईं भावुक

publive-image Mohammed Shami

हर खिलाड़ी की मां का सपना होता है कि उसका बेटा एक दिन अपने देश का नाम रौशन करें और उसे भारत सरकार द्वारा खेल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिले. आखिरकार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी मां अंजुम आरा (Anjum Ara) का यह सपना साल 2024 में पूरा कर दिखाया. बता दें कि शमी की मां उनके सबसे करीब है. जिन्होंने शमी के मुश्किल दिनों में उनका साथ नहीं छोड़ा.

हसीन जहां से अनबन के बाद शमी की मां अपने बेटे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं. उसकी का नजीता है यह रहा कि वह दोबारा क्रिकेट की दुनिया में जोरदार वापसी कर सके और खेल का इतना बड़ा पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे. कहते ही कि मां की मेहनत और दुआं कभी खाली नहीं जाती. बता दें कि जब शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू सम्मानित किया जा रहा था तो अंजुम आरा काफी भावुक नजर आईं.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक के बाद अब महज 5 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ

Mohammed Shami indian cricket team