जब भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक मैच में जड़ दिए 14 छक्के, जानकर चौक जाएंगे आप

author-image
पाकस
New Update
मोहम्मद शमी

6 जनवरी 2016, वह तारीख है जब भारतीय टीम को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिला. जी हां इस दिन पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक वो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

अपनी लाइन और लेंथ से उन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 50 टेस्ट मैचों में 180 और 79 एकदिवसीय मैचों में 148 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन, आज हम आपकों बताएंगे कि इस तेज गेंदबाज में आखिर क्रिकेट खेलने का जूनून छाया कैसे.

भाई के कहने पर Mohammed Shami ने खेला क्रिकेट

Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल में अपनी पुरानी ताजा की हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट में उनकी शुरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर हुई थी. उन्हें सीजन बॉल से बहुत डर लगता था. जिसके कारण वो टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलते थे. उनके बड़े भाई हसीब जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते थे. एक बार उनकी टीम में एक बल्लेबाज कम था. तब भाई के कहने पर मोहम्मद शमी भी उस टीम का हिस्सा बन गए थे. यही नहीं उनके पिता, चाचा और बड़े भाई भी तेज गेंदबाजी करते थे.

टीम के लिए Shami ने लगाए 14 छक्के

mohammad shami

Mohammed Shami बताते हैं कि उस दिन भाई की टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने एक बल्लेबाज की हैसियत से खेले थे और अपनी बारी आने पर 14 छक्के लगा दिए थे. शमी का कहना था कि पहली ही गेंद को सीमारेखा के पार भेजने के बाद उनमें आत्मविश्वास बढ़ गया था. जिसके बाद गेंदबाज गेंद डालते गए और शमी गेंदों को सीमारेखा के पार भेजते रहे.

शमी के बड़े भाई हसीब अहमद, जो खुद गेंदबाजी करते थे. शमी को खुद से बेहतर तेज गेंदबाज मानते थे. बड़े भाई ने ही शमी से कहा था कि अपने शरीर को खोल कर और हाथों को जगह देकर गेंद को सिर्फ लाइन पर ही रखने की कोशिश करो. भाई की सलाह और भरोसे के बाद ही शमी की गेंदबाजी में निखर आया था.

भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद शमी