भारतीय टीम को तगड़ा झटका, चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी ने कर दिया संन्यास का ऐलान! सदमे में करोड़ों फैंस

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारतीय टीम को तगड़ा झटका, चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी ने कर दिया संन्यास का ऐलान! सदमे में करोड़ों फैंस

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर है। मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसके 2 मैच खेले जा चुके हैं। टखने की चोट के कारण शमी दोनों मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे। साथ ही अगले 3 टेस्ट में भी उनका चयन नामुमकिन है, इस बीच उनकी ओर से क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद उनके चाहने वालों के बीच मायूसी फैल गई है।

Mohammed Shami ने फैंस को दिया झटका

publive-image

एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुलासा किया था कि उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में टखने की चोट लगी थी। इसके बावजूद वह देश के लिए इंजेक्शन लगाकर खेल रहे थे। वहीं जब टूर्नामेंट का अंत हुआ तो उन्होंने अपने आप को रिकवरी के लिए पूरा वक्त देना चाहा। जिसके कारण वे फिलहाल क्रिकेट से दूर है। वहीं अब एक और इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए जब मोहम्मद शमी से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि आखिर वो कब इसके बारे में सोचेंगे।

मोहम्मद शमी ने संन्यास पर दिया बयान

publive-image

बकौल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वो फिलहाल संन्यास को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं। उनका फोकस पूरी तरह से चोट से उभरकर देश के लिए दोबारा क्रिकेट खेलने पर है। उन्होंने सीधे तौर पर तो अपने क्रिकेट को अलविदा कहने को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन तेज गेंदबाज ने संकेत दे दिया कि जब वो खेल से बोर हो जाएंगे तो सीधा एक ट्वीट कर संन्यास का ऐलान कर देंगे। मोहम्मद शमी ने कहा,

"मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, तभी क्रिकेट को छोड़ दूंगा। मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है। मुझे सुबह उठकर जब लगेगा कि यार आज मैदान पर जाने का मन नहीं कर रहा। मैं उस दिन संन्यास का ऐलान कर दूंगा।"

Mohammed Shami की वापसी में लगेगा समय

publive-image

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जबकि उन्हें 5 मैच गुजरने के बाद मौका दिया गया था। अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो खेलता हुआ नहीं देखा जा सकता है। कुछ खबरों के अनुसार आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच भी मोहम्मद शमी मिस कर सकते हैं। उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका 

team india Mohammed Shami Ind vs Eng