सानिया मिर्जा के साथ सच में शादी कर रहे हैं मोहम्मद शमी, खुद किया खुलासा, बोले- हिम्मत है तो उसे अब कुछ कहकर...

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भले ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं लेकिन उनकी चर्चा हर दिन किसी ना किसी वजह से होती ही रहते है. वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद चोट से जूझ रहे शमी ने सर्जरी करवाई थी और तब से वो रिकवरी कर रहे हैं. हाल ही में नेट्स पर प्रैक्टिस करतके हुए उनकी एक वीडियो भी सामने आई थी जिसमें वो घातक गेंदबाजी से विराधियों में खौफ पैदा कर रहे थे.

लेकिन, इस बीच उनकी शादी की चर्चा भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही. खबरे आ रही थीं कि वो जल्द ही सानिया मिर्जा के साथ निकाह पढ़ेंगे. अब क्या है इसकी असली सच्चाई खुद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुलासा कर फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है.

सानिया से निकाल करेंगे मोहम्मद शमी?

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भले ही टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है. जनवरी 2024 में सानिया मिर्जा के शोएब मलिक से तलाक की खबर सामने आई थी.
  • इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा भी मचा था. लेकिन इसी बीच अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके मोहम्मद शमी का नाम उनसे जुड़ने लगा था. दोनों की कई तस्वीरें भी साथ में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि तलाक के बाद जल्द शमी और सानिया शादी करने वाले हैं.
  • अब इन सभी मामलों पर दिग्गज गेंदबाज ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर असली सच्चाई क्या है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके बारे में उनका क्या कहना है.

सानिया के साथ शमी की शादी पर मीम्स बनाने वालों पर भड़के लाला

  • हाल ही में एक मशहूर यूट्यूब चैनल पर पहुंचे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने ऐसी तस्वीरें और मीम्स बनाने वालों को फटकार भी लगाई. उनका कहना है कि ये उनके लिए मजाक हो सकता है.
  • लेकिन ये किसी की जिंदगी से जुड़ा मसला है इसलिए ऐसी चीजें सोच समझकर बनानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने ऐसे यूजर्स को धमकी भरे लहजे में कहा कि हिम्मत है तो सही आईडी से आओ और फिर बनाकर दिखाओ. शमी से जब सवाल किया कि उन्हें कब पता चला कि सानिया के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,
  • “जैसे ही फोन खोलो तो उसमें अपना ही फोटो बार-बार दिख रहा है क्या करेंगे उसमें, मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसा. मानता हूं कि ये चीजें आपके लिए एक मजाक होंगी लेकिन वो किसी की जिंदगी से भी जुड़ा होता है. आपको ऐसी चीजें बहुत समझदारी से करनी चाहिए.”

हिम्मद है तो वैरिफाइड पेज पर बनाकर दिखाओ फिर..

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मीम्स बनाने वालों को सख्त लहजे में ये भी कहा कि,

 “अभी तो आप वैरिफाइड पेज नहीं हो, आपका पता (Address) नहीं है, आपके बारे में कोई जानकारी नहीं तो आप किसी के भी बारे में कुछ भी बोल सकते हैं. मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा इस प्लेटफॉर्म पर कि अगर आपमें इतनी हिम्मत है तो वैरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ. फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो.”

आखिर में मोहम्मद शमी ने यह भी कहा कि,

“दूसरे की टांग खींचना या दूसरे को गढ्ढे में धकेलना बहुत आसान काम है. थोड़ा सफल होकर दिखाओ, अपना लेवल ऊपर कर दिखाओ. अपनी फैमिली का साथ पकड़कर दिखाओ. चार लोगों का भविष्य संवारकर  दिखाओ. जितना उस बदतमीजी में समझ में आ रहा है न आपको… दूसरे की टांग खींचने में, इतना किसी की मदद करके दिखाओ. तब मैं समझूंगा आपमें वाकई इंसानियत है और आप अच्छे इंसान हैं.”

यह भी पढ़ें: क्या वनडे फॉर्मेट में खत्म हो गया है रवींद्र जडेजा का करियर? इस सनसनीखेज खुलासे से मचा है जमकर हंगामा