IND vs AUS: नागपुर में मोहम्मद शमी का जलवा, तूफ़ानी बल्लेबाजी कर तोड़ डाला पुजारा-कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Published - 11 Feb 2023, 07:47 AM

Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने नागपुर की पिच पर खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कंगारू बल्लेबाजों को खामोश रखा. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के रूप में अपना पहला विकेट लिया.

वहीं शमी ने 9वें विकेट के लिए बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की अमूल्य पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 छक्के भी शामिल रहे. इसी के साथ शमी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में शामिल हो गए. इसके अलावा उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Mohammed Shami ने इन भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Shami
Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार गेंजबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी धारदार गेंजबाजी से टीम इंडिया को कई बार मैच में वापसी कराई है. लेकिन शमी बल्लेबाजी में भी हाथ आजमा लेते हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की.

शमी ने बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का अहम योगदान दिया. उनकी इस पारी में 3 छक्के भी शामिल रहे. वहीं इन तीन छक्को के साथ शमी ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

दिलचस्प बात यह कि शमी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि शमी के टेस्ट क्रिकेट में 25 हैं. जबकि पुजारा (15) और किंग कोहली (24) और केएल राहुल (17) के नाम छक्के दर्ज है. इस लिहाज शमी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के दर्ज

Rohit Sharma

अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सबसे छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो पहले स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है. जो 97 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी है. जबकि दूसरे नबंर महेंद्र सिंह छोनी का नाम है जिन्होंने 78 छक्के अपना नाम दर्ज किए हैं. इनके अलावा सचिन 69 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर है.

वहीं टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्च में कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. जिन्होंने 66 छक्के लगाए हैं. इस मामले में उन्होंने डेविड वार्नर की पछाड़ रखा है. जिनके नाम सिर्फ 64 छक्के दर्ज है. वहीं भारतीय टीम में लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने वाले जड्डू के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 55 छक्के हैं.

यह भी पढ़े: “क्या हुआ आ गया स्वाद”, शमी-अक्षर ने मिलकर उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां, तो खुशी से झूमें फैंस ने उड़ाया कंगारूओं का मजाक

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर