"हजार बार कहेंगे तो भी...", जय श्री राम के नारे पर मोहम्मद शमी दे दिया ऐसा बयान, हिन्दू फैंस के बीच मची सनसनी, VIDEO वायरल

Published - 09 Feb 2024, 06:19 AM

"हजार बार कहेंगे तो भी...", जय श्री राम के नारे पर Mohammed Shami दे दिया ऐसा बयान, हिन्दू फैंस के ब...

Mohammed Shami: अपनी टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हैं. विश्व कप 2023 के बाद शमी ने अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. तेज़ गेंदबाज़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं. वे लगातार अलग-अलग मंच पर इंटरव्यू देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने मोहम्मद शमी ने जय श्री राम के नारे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसे सुने के बाद फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

1 हज़ार बार बोलो जय श्री राम- Mohammed Shami

तेज़ गेंदबाज़ हाल ही मे न्यूज़ 18 का हिस्सा बने थे, जहां पर उनसे जय श्री राम के नारे को लेकर सवाल पूछा गया, उन्होंने भी इसका जवाब बेबाकी से दिया. उन्होंने कहा

हर धर्म में आप 4-5 लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं. मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है, जैसे सजदे वाली बात आई थी. अगर आज आपका मंदिर बन रहा है तो जय श्री राम कहने में किसी को क्या दिक्कत है. हजार बार बोलो न, आप हजार बार बोलो. अगर मुझे अल्लाह उ अकबर बोलना है तो मैं हजार बार बोलूंगा क्या ही फर्क पड़ रहा है. इसमें किसी का कुछ आता जाता नहीं है, लेकिन जो गेम खेलता है वो खेल सकता है.

अब शमी का ये बयान फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो -

सजदे करने वाली बात पर भी तोड़ चुके हैं चुप्पी

दरअसल विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था, इस दौरन वे अपने घुटने के बल ज़मीन पर बैठ गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान से उनके लिए प्रतिक्रिया आई थी की वो सजदा करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए. इस बात पर भी शमी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैंन इससे पहले भी कई बार पांच विकेट हॉल लिया है और मैंने कभी भी मैदान पर सजदा नहीं किया. अगर मुझे सजदा करना होगा तो मैं कर सकता हू, इससे मुझे कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी. शमी के इस जवाब पर कई लोगों ने उनकी सरहना की थी.

हाल ही में अर्जुन आवॉर्ड से सम्मानित

Mohammed Shami

विश्व कप 2023 में शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी और सबसे कम मैच खेलने के बाद इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेटटेकर गेंदबाज़ बने थे. उन्होंने खेले गए 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया था. तेज़ गेंदबाज़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति से अर्जुन आवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन

Tagged:

team india World Cup 2023 Ind vs Eng Mohammed Shami