एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सर्जरी करवाते ही सीधा मैदान पर उतरेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

Published - 30 Aug 2023, 10:34 AM

Team India

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, हाईब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आगाज़ किया जा रहा है, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका संभाल रहे हैं. एशिया कप 2023 (Asia cup 2023)का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी, लेकिन एशिया कप के शुरु होने से पहले टीम इंडिया का एक घातक गेंदबाज़ को सर्जरी की ज़रूरत पड़ चुकी है.

इस गेंदबाज़ ने कराई सर्जरी

Mohammed Shami

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023)से पहले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी हेयर ट्रांसप्लांट कराई हैं. जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय गेंदबाज ने ये सर्जरी हाल ही में नहीं बल्कि लगभग 1 महीने पहले करवाई थी. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई हैं.

आने वाले टूर्नामेंट में वह अब छोटे बालों के साथ घातक गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे. एशिया कप 2023 में मोहम्मद शमी की भूमिका अहम मानी जा रही है. वह टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का हिस्सा है. उनके अलावा एशिया कप 2023 के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023)का आगाज़ वैसे तो 30 अगस्त से किया जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी, मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के अलावा विश्व भर के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. टीम इंडिया भी एशिया कप 2023 (Asia cup 2023)के लिए 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी. फिलहाल टीम इंडिया नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है.

मोहम्मद शमी का करियर

Mohammed Shami

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 229 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का राह दिखाई है. इसके अलावा 90 वनडे मैच खेलते हुए घातक गेंदबाज़ ने 5.61 की इकॉनमी रेट के साथ 162 विकेट हासिल किया है. वहीं 23 टी-20 मैच में इस गेंदबाज़ ने 8.94 की इकॉनमी रेट के साथ 24 विकेट चटकाएं हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup 2023