टी20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग एलेवन को लेकर कई प्रकार के सवाल थे जो कि अभी भी टस से मस बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद से ही इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भरने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया की पिचों के हिसाब से सही प्लेइंग एलेवन चुनने की बड़ी सिर दर्दी है।
हाल ही में खेले गए अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 6 गेंदों में वो कारनामा कर दिखाया जो कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद ही किसी गेंदबाज ने किया होगा। दूसरी ओर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने भी 19वें ओवर की गुत्थी सुलझाते हुए बेहद शानदार गेंदबाजी की। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन प्लेइंग एलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो पाता है।
Mohammed Shami की ताकत उनकी रफ्तार और अनुभव
एशिया कप 2022 में भारत जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी के बावजूद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नैशनल टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि इस टूर्नामेंट में करारी हार के बाद मैनेजमेंट को उनकी याद आई। टी20 वर्ल्डकप 2022 में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया गया है।
क्योंकि वह नई गेंद के साथ सीम का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शमी ने सिर्फ 20वां ओवर डाला और सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट भी झटक लिए। उनकी इस शानदार लय को देखते हुए रोहित शर्मा के लिए उन्हें प्लेइंग एलेवन से बाहर बिठाना मुश्किल साबित हो सकता है।
हर्षल पटेल चतुराई से वेरीऐशन करने में माहिर
हर्षल पटेल पिछले साल टी20 विश्वकप से ही टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में प्रमुख तेज गेंदबाज बनने की दौड़ में आगे रहे हैं। खेले के सबसे छोटे प्रारूप में उनके द्वारा किए गए गति में बदलाव बल्लेबाजों की समझ से परे नजर आते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गति और अतिरिक्त उछाल वाली पिचों पर उनको सतह से अधिक मदद मिलने की संभावना नहीं है। हालंकी इस बीच अगर वह अपने वेरीऐशन पर काम करने में सफल हुए तो मेलबर्न के बड़े मैदान में विकेट के ज्यादा मौके पैदा कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हर्षल पटेल से ज्यादा असरदार हो सकते हैं Mohammed Shami
सबसे पहले बात की जाए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तो वह भारतीय टीम प्रबंधन के नजरिए से टी20 विश्वकप 2022 की रणनीति का हिस्सा नहीं थे। साल 2021 में उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 में कहर बरपाते हुए देखा गया। लेकिन टीम इंडिया में एंट्री के लायक नहीं समझा गया, इस दौरान भारत ने 38 टी20 मैच खेले। जिसमें से एक भी बार शमी को मौका नहीं दिया गया।
दूसरी ओर हर्षल पटेल चोट से लौटने के बाद कुछ खास लय में नजर नहीं आए हैं। वापसी के बाद से हर्षल ने इंटरनेशनल मैचों में कुल 22 ओवर गेंदबाजी की है। जिसमें उनका इकोनोमी रेट 12 का रहा है और उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उन्हें लगातार साथ बनाए रखा है। इसके अलावा नंबर-8 के बल्लेबाज के रूप में हर्षल कुछ जरूरी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। लेकिन हाल के मैचों में जिस प्रकार उनका गेंदबाजी से प्रदर्शन रहा है, टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी का रुख कर सकता है।