मोहम्मद शमी ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान, बताया कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Published - 15 Sep 2024, 04:46 AM

Mohammed Shami

भारतीय धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया से दूर हुए दस महीने हो चुके हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नहीं आए हैं। अनफिट होने की वजह से वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में फैंस उनकी वापसी के लिए काफी बेताब हैं। वहीं, अब मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। तो चलिए जानते हैं कि स्टार गेंदबाज (Mohammed Shami) कब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करेंगे?

Mohammed Shami ने अपने कमबैक पर दिया बड़ा अपडेट

  • हाल ही में मोहम्मद शमी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के भव्य पुरुस्कार समारोह में शिरकत की। इसमें उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार प्रदर्शन के लिए पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस और कमबैक को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि वह रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में खेलना चाहते हैं। वह टूर्नामेंट के कम से कम दो या तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहे हैं।
  • “मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं. मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. इससे मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी. मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा.

‘मुझे बंगाल ने बनाया है’: Mohammed Shami

  • मोहम्मद शमी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका जन्म भले ही उत्तर प्रदेश में हुआ है, लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनाने में अहम योगदान बंगाल का रहा है। मालूम हो कि भारतीय धाकड़ गेंदबाज की घरेलू टीम बंगाल है। उन्होंने बताया,
  • “मैं बंगाल का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है. मेरा जन्म यूपी के एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां अधिक मौके नहीं थे. इसलिए मैं अक्सर कहता हूं कि मैं यूपी में पैदा हुआ, लेकिन बंगाल ने मुझे बनाया.”
  • “यह 22 साल की यात्रा है और मैं बंगाल का तहे दिल से आभारी हूं कि उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया. बंगाल ने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.
  • “मैं चाहता हूं कि महिला क्रिकेट भी आगे बढ़े. लोग भेदभाव न करें और अगर हमारे परिवार भी उन्हें समर्थन दें, तो मुझे बहुत खुशी होगी.”

इस दिन कर सकते हैं Mohammed Shami वापसी

  • गौरतलब है कि इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऐसे में इस सीरीज पर बातचीत करते हुए उन्होंने (Mohammed Shami) कहा,
  • “मुझे लगता है कि भारत इस सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार है. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में हमने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक युवा टीम के साथ खेला था, फिर भी साबित किया कि हम सबसे बेहतर हैं. मुझे लगता है कि अगली सीरीज कड़ी होगी, लेकिन भारत जरूर जीतेगा.”
  • बता दें कि हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के जरिए वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज में वह भारत के मुख्य और अहम खिलाड़ी होंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा काटेंगे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, Playing XI में मौका मिलना हुआ मुश्किल

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,6…… दलीप ट्रॉफी में चमका टीम इंडिया के भविष्य का टेस्ट कप्तान, धैर्य के साथ खेलते हुए जड़ा बेहतरीन शतक

Tagged:

indian cricket team Ranji trophy Mohammed Shami ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.