चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने दी रोहित शर्मा को सिरदर्दी, बांग्लादेश के खिलाफ भी जीतना मुश्किल

Published - 14 Feb 2025, 11:48 AM

Team India, Champions Trophy 2025, rohit sharma
Team India, Champions Trophy 2025, rohit sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। लेकिन इससे पहले एक खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। इस खिलाड़ी की मौजूदगी के कारण भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश जैसी छोटी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने दी रोहित शर्मा को सिरदर्दी

Rohit Sharma Plans

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में करेगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करने का होगा। हालांकि, इससे पहले भारत की मुश्किलें बढ़ चुकी है। दरअसल, टीम के एक खूंखार खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना भी हो जाएगा मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। हालांकि, इस बीच धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। टी20 और वनडे दोनों में ही वह विकेट के लिए तरसते नजर आए। दो वनडे मैच खेलते हुए उनके हाथ सिर्फ दो ही विकेट लग पाई थी। जबकि मोहम्मद शमी दो टी-20 मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके।

एक साल बाद हुई टीम में वापसी

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी। लेकिन अगर वह इसी फ्लॉप फॉर्म के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरते हैं तो भारत को इसकी कीमत बांग्लादेश जैसी टीम से हारकर चुकानी पड़ सकती है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड हो जाने की वजह से उन्हें एक साल तक टीम से दूर रहना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए उनकी वापसी हुई है। हालांकि, अभी तक मोहम्मद शमी अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

यह भी पढ़ें: 3 बड़ी वजह, कैसे रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में पहली बार RCB को बनाएंगे चैंपियन, 17 साल का सूखा करेंगे खत्म

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फिर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका!

Tagged:

Rohit Sharma Mohammed Shami Champions trophy 2025