Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने 'घरेलू विवाद' को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शमी के ऊपर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. हसीन जहां ने अपने रिश्तों को लेकर अपने पति शमी पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. जिसकी वजह से इंटरनेशनल प्लेयर मोहम्मद शमी का क्रिकेटिंग करियर काफी प्रभावित हुआ था. वहीं अब इस मामले पर शमी और उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
Mohammed Shami को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने साल 2018 में भारतीय खिलाड़ी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए शमी और उनरे भाई पर गैर जमानती वारेंट जारी किया. जिस कोलकात के निचले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया, लेकिन शमी इस मामले को हाईकोर्ट हाईकोर्ट का दरवाजा खड़खटाया.
वहीं बड़ी बैंच ने इस मामले को दोबारा निचली अदालत भेज दिया. जहां दोबारा फिर इस मामले पर सुनवाई की गई. जहां उन्हें और उनरे भाई को शमी को कोलकाता के अलीपोर कोर्ट से पत्नी से विवाद मामले में जमानत मिली है. 19 सितंबर को कोर्ट में पेश होकर शमी ने 2000 के मुचलके पर जमानत ली. शमी के साथ उनके बड़े भाई हसीब अहमद को भी जमानत दे दी गई.
जमानत मिलने पर हसीन जहां की प्रतिक्रिया आई सामने
हसीन जहां (Hasin Jahan) के द्वारा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर लगाए गए आरोपों के बावजूद भी उन्हें जमानत मिल गई. जिसके बाद हसीन जहां का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कानून प्राणाली का सम्मान करते हुए लिखा,
''इतने बड़े क्रिकेटर, इतना नाम और पहचान होने के बाद भी शमी के कुछ काम नहीं आया. उन्हें बेल लेने कोर्ट जाना ही पड़ा. उन्होंने कहा कि बिकाऊ मीडिया भले ही शमी के जमानत मिलने को राहत कहे, पर मेरी नजर में इससे उनका घमंड टूटा है. इसके अलावा उन्होंने शमी को फ्री में एक नसीहत भी दी है''
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल को लेकर सामने आया बाद अपडेट, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच