"मालिक को शर्म आनी...", केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती नहीं देख पाए मोहम्मद शमी, संजीव गोयनका को सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
केएल राहुल की बेइज्जती होते देख Mohammed Shami हुए आग बबूला, संजीव गोयनका को जमकर सुनाई खरी-खोटी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पैर की सर्जरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. शमी को इंजरी से रिकवरी करने में अभी लंबा वक्त लग सकता है. इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में नहीं चुना गया. वहीं IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा भी नहीं बन सके.

लेकिन, शमी आईपीएल 2024 के सभी मुकाबलों पर करीब से निगाहे बनाए हुए हैं. आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में मिली हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल के साथ जो कुछ किया वह पुरी दुनिया ने देखा. उसके बाद संजीव गोयनका के रवैये पर सवाल खड़े किए गए. वहीं अब इस मामले पर शमी ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केएल राहुल का बचाव किया. जबकि संजीव गोयनका को जमकर खरी-खोटी सुनाई?

Mohammed Shami ने संजीव गोयनका पर साधा जमकर निशाना

  • आईपीएल के 57वें मुकाबले में यानी 8 मई को लखनऊ और हैदराबाद का आमना सामना हुआ. इस मैच में LSG को एक तरफा बुरी तरह से हार का समना करना पड़ा.
  • जिसके बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका को सरेआम कैमरे के सामने कप्तान केएल राहुल डांट फटकार लगाते हुए देखा गया.
  • केएल इस दौरान असहज नजर आए. जिस पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  ने क्रीजबज पर अपनी राय रखी. उन्होंने बात करते हुए कहा,

''आप (संजीव गोयनका) मालिक हैं. आपको लोग देखते हैं और सीखने की कोशिश करते हैं. लेकिन, ये सब चीजे कैमरे के सामने होती हैं तो बड़ी शर्म की बात है. अगर आपको कप्तान (केएल राहुल) के साथ ऐसा ही करना था तो होटल या ड्रेसिंग रूप में कर लेते. ऐसा मैदान पर नहीं होना चाहिए था.''

''शमी ने कहा कप्तान का सम्मान होना चाहिए''

  • क्रिकेट के मैदान पर पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी के साथ फ्रेंचाइजी के मालिक ने इस तरह का व्यवहार किया हो. इससे पहले भी विदेश खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और रोस टेलर ने मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन वॉर्नर- रोस टेसर के साथ ऑन कैमरा ऐसा नहीं हुआ.
  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मानना है कि खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए. केएल राहुल के साथ जो ऐसा किसी प्लेयर के साथ ना हो वह कोई सामान्य खिलाड़ी बल्कि टीम के कप्तान हैं. फ्रेंचाइजी को अपनी बात रखने का पूरा हक है. लेकिन हर बात के कहने का एक तरीका होता है नहीं फैंस के बीच एक गलत मैसेज जाता हैं.

शमी की सितंबर में हो सकती है वापसी

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव सचिव जय शाह पहले इस बात का खुसाला कर चुके हैं वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी सितंबर में हो सकती है. इस दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. जिसमें शमी की वापसी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: जुलाई में टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, इन 3 दिग्गजों के नाम रेस में शामिल, एक तो पहले भी संभाल चुका है ये जिम्मेदारी

Mohammed Shami kl rahul IPL 2024 Sanjiv Goenka