रणजी में विकेट पर विकेट ले मोहम्मद शमी ने किया सेलेक्टर्स को मजबूर, सीधे कटाई ऑस्ट्रेलिया की टिकट, पर्थ में लेंगे इस गेंदबाज की जगह

Published - 15 Nov 2024, 08:09 AM

shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर फैंस पिछले काफी समय से उत्साहित थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दूर चल रहे शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के चौथे राउंड में बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच जारी मुकाबले में एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले के दूसरे दिन शमी का वही घातक अंदाज देखने को मिला जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने विकेट पर विकेट लेकर सेलेक्टर्स को खुद को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए मजबूर कर दिया है। पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले वो इस दौरे पर पहुंच सकते हैं और अगर इस मुकाबले में खेलते हैं तो इस गेंदबाज की जगह खतरे में पड़ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, भारत से आया इस बल्लेबाज का बुलावा

Mohammed Shami ने तोड़ी मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों की कमर

shami

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के साथ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक साल बाद दमदार वापसी की। बंगाल की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ पहले दिन 10 ओवरों की गेंदबाजी करने के बावजूद शमी के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी लेकिन दूसरे दिन उनका अंदाज बदला हुआ नजर आया।

दूसरे दिन उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद शमी ने कुल 19 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर्स फेंकने के साथ 54 रन दिए और 4 विकेट भी हासिल किए। खास बात ये रही कि इनमें से तीन बल्लेबाजों को शमी ने क्लीन बोल्ड किया।

चोट के बाद की दमदार वापसी

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी इंजरी इतनी गंभीर थी कि उन्हें टखने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसके बाद घरेलू क्रिकेट से शमी ने वापसी की कोशिश भी की लेकिन उनकी चोट लगातार उभरती रही। जिसके बाद लंबे समय तक की बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। हालांकि उन्होंने एनसीएस से रणजी का आखिरी चरण में बंगाल की तरफ से खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने विकेट पर विकेट लेकर भारतीय चयनकर्ताओं को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लेंगे इस गेंदबाज की जगह!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुद को साबित कर दिया है। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद शमी टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर भी बरपा चुके हैं। अगर वो इस दौरे पर जाते हैं और पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-XI में उन्हें मौका मिलता है तो वो आकाश दीप की जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः ICC ने कर लिया फैसला, पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन, जानिए भारत खेलेगा या नहीं?

Tagged:

ind vs aus Mohammed Shami border gavaskar trohpy