"मुझे वो बिल्कुल नहीं पसंद", मोहम्मद शमी को मैच के दौरान इससे होती है चिढ़न, दूसरे ODI के बाद खोला बड़ा राज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Shami IND vs NZ 2nd ODI

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी कलात्मक गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया. उन्होंने इस मुकाबले में काफी किफाती गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंज को शुरूआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसमें शमी ने अहम भूमिका निभाई, मैच के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Mohammed Shami ने मैच के बाद कही यह बात

publive-image

रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे. जिन्होंने 6 ओवरों में 18 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मैडन भी  फेंका. जिसके लिए शमी को मैन ऑफ द मैच (MOM) के अवार्ड  से भी सम्मानित किया गया. मैच के बाद शमी ने अपनी सफल गेंदबाजी राज बताते हुए कहा,

''जब मैं गेंदबाज़ी शुरू करता हूं तब मैं लाइन और लेंथ पर निर्भर करता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाज़ी करते हैें और विकेट नहीं मिलती. कभी-कभी ख़राब गेंदों पर भी विकेट मिलती है। मैं मानता हूं कि आप जितना ज़्यादा समय बिताएंगे उतने बेहतर होते जाएंगे.''

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें अपनी गेंद की खराब सीम पॉजिशन से चिढ़ होती है,

''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इतना अच्छा सीम पोज़िशन होगा. जब मेरी सीम सीधी नहीं होती है तो मुझे चिड़ होती है. जब आप पारी शुरू करते हैं तब आपको पता नहीं होता है कि विकेट कैसी है. पहले ओवर के बाद आपको अन्य गेंदबाज़ों को संदेश देना होता है. इससे टीम का फ़ायदा होता है.''

शमी ने शुरूआत में रख दी थी जीत की नींव

publive-image

टीम की गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है. क्योंकि बल्लेबाजों ने तो अपना लोहा विश्व भर में मनवाया है. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने भी बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुरूआत में पहले ओवर में फिन ऐलन का विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी. उसके बाद उन्होंने कीवी बल्लेबाजों को उबरने नहीं दिया. इस बात का अदाजा आप यहां से लगा सकते हैं कि उन्होंने शुरूआत में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन दिए जिसमें 2 विकेट भी शामि थे.

यह भी पढ़े: “क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में”, रोहित शर्मा की तूफ़ानी फिफ्टी देख झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Mohammed Shami IND vs NZ 2023 IND vs NZ 2023 2ndODI