बुमराह के बदले जगह मिलने पर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

Published - 17 Oct 2022, 10:43 AM

Mohammed Shami on jasprit bumrah replacement in t20 World cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया। लंबे समय के बाद उनकी टीम में वापसी हुई। वहीं 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर एक इमोशनल नोट अपने फैंस के साथ शेयर किया।

Mohammed Shami ने टीम में वापसी के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Mohammed Shami

सोमवार यानी 17 अक्टूबर को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला। इस मैच से पहले टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सफेद गेंद वाली टीम में वापसी के बाद एक खास पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा,

“टीम में वापस जगह पाने के लिए बहुत मेहनत, कमीटमेंट और डैडिकेशन की आवश्यकता थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पूरी तरह से फायदेमंद रही है और मेरा साथी खिलाड़ियों के साथ वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं है। विश्व कप का बेसब्री से इंतजार है।”

Mohammed Shami ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया शानदार प्रदर्शन

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म मैच में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हालांकि रोहित शर्मा ने शमी को शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। लेकिन जब अंतिम ओवर में टीम के हाथों से मैच निकलने लगा तो उन्होंने शमी पर भरोसा जताया और उनके हाथों में गेंद थमाई।

शमी कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़े उतरे और अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजराना पेश किया। जब वह 20वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी। शमी ने महज 4 रन खर्च करते हुए तीन अहम विकेट अपने नाम दर्ज की। उनकी इस गेंदबाजी की मदद से भारत ने 6 रन से जीत हासिल की।

Tagged:

indian cricket team team india bcci Mohammed Shami
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर