New Update
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. इंजरी के कारण वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी हिस्सा नहीं ले सके. इन दिनों वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पानी पुरी का मजा लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो लोगों को क्या बता दे रहे हैं, वीडियो देखकर खुद समझ सकते हैं.
Mohammed Shami का पानी पुरी खाते हुए वीडियो वायरल
- दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने क्रिकेट मैदान से दूर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
- इस दौरान वह सोफे पर बैठकर पानी पूरी खाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जिंदगी के स्वाद को अपनाते हुए, एक समय में एक पानी पुरी."
- वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी खुद पानी पुरी बना रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में खाओ पियो ऐश करो का गाना चल रहा है.
पूरा वीडियो यहां देखें
पानी पुरी खाने के बाद शमी का रिएक्शन
- वीडियो में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक इनडोर वेन्यू में सोफे पर बैठे देखा जा सकता है.
- उनके सामने एक टेबल पर पानी पुरी डलने वाली विभिन्न सामग्रियां रखी हुई हैं. कुरकुरी पूरियों और भरने के लिए घिसे हुए आलू के मिश्रण से भरी प्लेटें रखी हैं.
- एक प्लेट में नमक और काली मिर्च के साथ फ्रेंच फ्राइज़ भी है.
- फिर शमी एक प्लेट उठाते हैं और उसमें से पानी पूरी उठाकर खाते हैं.
- उनके हाव-भाव देखकर लगता है कि ये पानी पूरी बहुत स्वादिष्ट है. साथ ही तेज गेंदबाज के एक्सप्रेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें ये खाने में काफी आनंद भी आ रहा है.
शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कर सकते हैं वापसी
- गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे.
- उन्होंने अपना आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौटे हैं.
- चोट लगने के बाद लंदन में सर्जरी करवाने पहुंचे थे. उसके बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.
- मैदान पर कब वापसी करेंगे शमी? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बता दें कि शामी ने वनडे वर्ल्ड कप 2024 में कुल 24 विकेट लिए है.
ये भी पढ़ें: किसी विदेशी नहीं बल्कि इस भारतीय तेज गेंदबाज को अपना दुश्मन मानते हैं हर्षल पटेल, खुलासा कर मचाई नई सनसनी