VIDEO: मोहम्मद शमी की 140KMPH की स्पीड ने किया हैंड्सकोम्ब का काम-तमाम, गुलाटी मारते हुए 3 मीटर दूर जाकर गिरे स्टंप

Published - 09 Mar 2023, 11:59 AM

Mohammed Shami की 140KMPH की स्पीड ने किया हैंड्सकोम्ब का काम-तमाम, 3 मीटर दूर जाकर गिरे स्टंप देखें...

Mohammed Shami: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दिया. वहीं शमी ने भी कप्तान के इस फैसले पर खड़ा उतरते उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं किया. शमी ने इस टेस्ट के पहले दिन अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दी. बल्लेबाज शमी की इस जादुई गेंद बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाया और क्लीन बोल्ड हो गया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Mohammed Shami ने पलक झपकते ही हैंड्सकॉम्ब का उड़ा दिया स्टंप

Shami bold handscomb

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई अहम मौके पर अपनी अच्छी गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई है. हालांकि उन्हें शमी को इंदौर टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया था. लेकिन आखिरी मैच में मौका मिलते ही उन्होंने कंगारू बल्लेबाजो की नाक में दम करके रख दिया.

मोहम्मद शमी ने 71वें ओवर मे एक खूबसूरत गेंद पर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) का काम तमाम किया. इस खूबसूरत डिलिवरी ने कंगारू बल्लेबाज के डिफेंस की धज्जियां उड़ाते हुए ऑफ स्टंप्स को दूर उखाड़ फेंका. शमी को इस गेद पर थोड़ा रिवर्स स्विंग मिला था जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रीज़ में फंसे रह गए!

गुड लेंथ गेंद थी, हैंड्सकॉम्ब को भी काफ़ी शॉर्ट गेंद मिली हैं और शायद इसी उम्मीद में बैकफ़ुट पर ही रह गए, गेंद हल्की सी लहराई, या शायद सीम पर पड़कर मुड़ी, लेकिन पूरी तरह लाइन के अंदर खेल गए. जिसकी वजह वह शमी की इस जादुई गेंद को पढ़ नहीं पाए और चारों खाने चीत हो गए.

शमी के खाते में जुड़े 2 विकेट

Mohammed shami

खबर लिए जाने तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 17 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए केवल 65 रन दिए. जिसमें वह 2 अहम विकेट अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे. उन्होने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को परेशान करने वाले मार्श लबुशेन को 3 रन पर समेट दिया. जबकि पिच पर नजरे जमा चुके हैंड्सकॉम्ब की पारी को 17 रन पर समेट दिया. शमी ने पूरी तरह से अपने स्पैल में कंगारू बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है.

Tagged:

IND vs AUS 2023 Mohammed Shami