VIDEO: मोहम्मद शमी के आगे नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज को हीरो-गिरी दिखाना पड़ा भारी, हवा में 3 मीटर तक उड़ती गई गिल्लियां
Published - 07 Jun 2023, 01:45 PM

WTC Final: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी शानदार को वर्ल्ड टेस्ट चॅम्पियनशिप के फाइनल में भी बरकरार रखा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को एक तूफानी गेंद से पवेलियन की राह लौटने पर मजबूर कर दिया।
7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के बल्ले से खास पारी देखने को नहीं मिली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन वापिस भेज बड़ी सफलता हासिल की। दूसरी ओर, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के आउट हो जाने की वजह से कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा।
Marnus Labuschagne को Mohammed Shami ने भेजा पवेलियन वापिस
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे और बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) उतरे। लेकिन वह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 26 बनाकर आउट हुए। दरअसल, हुए ये कि कंगारू टीम की पारी के 25वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी आए।
पहली गेंद पर उनका सामना मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) से हुआ। उन्होंने अंदर की तरफ विकेट लाइन पर फुल लेंथ गेंद डाली। जिसपर बल्लेबाज ने फ्लिक करने की कोशिश की। हालांकि, मोहम्मद शमी की इंस्विंगर से वह चकमा खा गए और बॉल बल्ले को बीट करते हुए सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का विकेट भारत के लिए काफी अहम था। ऐसे में उनका विकेट गिरते ही भारतीय क्रिकेट टीम खुशी से झूमती हुई नजर आई।
यहां देखिए Marnus Labuschagne के विकेट का वीडियो:
SHAMMMIIIIIII 🔥
What a delivery to get the wicket of Labuschagne 💥 #WTCFinal2023 | #WTCFinal | #INDvsAUS | #shami pic.twitter.com/qFLy9qDPY0— Gøwtham (@Gowthiss) June 7, 2023
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़
Tagged:
Marnus Labuschagne mohammad shami ind vs aus indian cricket team