Mohammed Shami: आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 177 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) फ्लॉप साबित हुए.
उन्हें बिना खााता खोले हुए वापस पवेलियन लौटना पड़ा. वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) की गेंद पर गच्चा खा गए और शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से के बटलर की खिल्लियां हवा में उड़ा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Mohammed Shami ने जोस बटलर को किया क्लीन बोल्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. पहले इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 177 रन खड़े कर दिए. वहीं जब गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर कड़ा शिकंजा कसे रखा.
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) इस मैच में अपना दूसरा ओवर लेकर आए. इस दौरान उन्होंने खतरनात गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) का इम्तिहान लिया. जिसमें बटलर पास नहीं हो सके.
हुआ कुछ था कि शमी ने बटलर को आफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ रखी, जिस पर बल्लेबाज ने लैप शाट खेलने की कोशिश थी, लेकिन वह चूक गए, गेंद की लाइन में नहीं आ पाए, जिसकी वजह से शमी ने उनकी गिल्ला उड़ा दी. जिसकी वजह से बटलर बिना खाता खोले ही वापस लौटना पड़ा. गौरतलब है कि 7 साल में यह पहला मौका था जब बटलर शून्य के स्कोर पर आउट हुए हो.
Mohammed Shami dismisses Jos Buttler for duck. pic.twitter.com/B7HxcEbrci
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) April 16, 2023
सस्ते में निपटे RR के सलामी बल्लेबाज
इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज शानदार लाइन लेंथ से गेदबाजी करते हुए नजर आ रहे है, वह बल्लेबाज को रन बनाने के लिए बिल्कुल भी रूम नहीं दे रहे है. जिसकी वजह से बल्लेबाज रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा रहे हैं. यही बड़ी वजह कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. यशस्वी जायसवाल 7 गेंदों में 1 रन और जोस बटलर (Jos Buttler) बिना रन बनाए ही वापस लौट गए. इस मुकाबले में शुरूआत में गुजरात के गेंदबाजों ने अपनी पूरी पकड़ बना रखी है.