Mohammed Shami: गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने 18 रन देकर आधी श्रीलंकाई टीम को टेंट में धकेल दिया। इस प्रदर्शन ने भारत को 302 रनों से जीत दिला दी। पांच विकेट लेने के बाद देखा गया कि शमी मैदान पर भावुक हो गए। इसके अलावा उन्होंने जमकर जश्न भी मनाया। उन्होंने गेंद को सेर पर घुमाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गयी की ये जेस्चर तेज गेंदबाज ने किसके लिए किया?
Mohammed Shami ने भज्जी नहीं इस शख्स को देखकर किया जश्न
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने भारत के लिए पांच विकेट लेने का हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तो ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने ये जेस्चर हरभजन सिंह को देख कर किया। लेकिन बता दें कि ये जेस्चर भज्जी के लिए नहीं था । इस बात का खुलासा भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल मैच के बाद किया। मैच के बाद बात करते हुए शुबमन गिल ने शमी के जश्न के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये जेस्चर गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के लिए किया था। चूंकि पारस म्हाम्ब्रे गंजे थे, इसलिए शमी ने गेंद को अपने सिर के ऊपर से घुमाकर अपने पांच विकेट उन्हें समर्पित कर दिए थे।
यहां देखें वीडियो
"Look at this Harbhajan Singh"
Lord Shami the record breaker 🔥#ICCMensCricketWorldCup2023 #INDvSL #Shami #MohammedShami #IndianCricketTeam #HarbhajanSingh #ICCWorldCup2023 #viratkholi #ShubmanGill #ShreyasIyer #Siraj #MohammedSiraj pic.twitter.com/M3VtXgU4Nt
— Meet Makwana (@MeetMakzz) November 2, 2023
शमी ने 3 मैच में लिए 14 विकेट
मालूम हो भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद कॉम्बिनेशन में फर्क आया और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए तीन मैचों में 14 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। शमी के नाम अब वर्ल्ड कप में 45 विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम था। दोनों ने 44-44 विकेट लिए है।
मोहम्मद शमी के शानदार खेल के बाद उठे कई सवाल
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की वापसी पर रोहित शर्मा मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) को मौका देंगे या नहीं। अगर उनको मौका मिला तो क्या मोहम्मद सिराज बाहर बैठेंगे? वही क्या सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के साथ भारत मैदान में उतरेगा? अगर टीम तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी तो क्या बल्लेबाजी की गहराई के मामले में टीम इंडिया कमजोर हो जाएगी? ऐसे कई सवाल शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद सभी फैंस के मन में उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने जड़ा 106 मीटर का SIX, धनश्री-चहल के पास जाकर गिरी गेंद, जमकर वायरल हुआ VIDEO