IND vs SA: Mohammed Shami ने किया खुलासा, मैच के बाद होटल रूम में जाकर पहले वो क्या करते हैं...

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed Shami on 5 Wicket Celebration Haul Interview

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और अफ्रीकी टीम को जल्द ही पवेलियन भेजने में मदद की. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू देते हुए नए बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के सामने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो ऐसी सफलता के बाद होटल रूम में जाकर क्या करते हैं.

5 विकेट लेने पर था पूरा फोकस

 Mohammed Shami

हाल ही में आई वीडियो के जरिए तेज गेंदबाज ने बताया कि सेंचुरियन में मिली खास कामयबी के बाद अब वो मैच के बाद होटल रूम में पहुंचने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे. इस सवाल के जवाब में भारतीय गेंदबाजी ने कहा, इसमें शर्माने जैसी कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया कि 200 टेस्ट विकेट लेने के बाद उन्होंने इस सफलता को आखिर क्यों अलग अंदाज में मनाया. इस बारे में कोच पारस म्हाम्ब्रे से बात करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,

'पिछली बार सेंचुरियन में मैंने 4 विकेट लिए थे तो इस बार मेरा ध्यान 5 विकेट के साथ 200 टेस्ट विकेट पर भी था और इसके लिए मैंने थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट भी लगाया. दिमाग में यही था कि इतनी कोशिश की है तो 5 विकेट हो जाएं. पिछली बार भी 4 ही विकेट से संतुष्टि हासिल करनी पड़ी थी. इसलिए प्रयास कर रहा था और वो पूरा भी हुआ.'

पिता के लिए था खास सेलिब्रेशन

 Mohammed Shami on 5 Wicket Celebration Haul

आगे जब म्हाम्ब्रे ने तेज गेंदबाज से सवाल किया कि 200 विकेट पर उन्होंने आसमान की ओर दोनों हाथ उठाकर  क्यों सेलिब्रेट किया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

'मेरे पिता अब नहीं हैं तो यह सेलिब्रेशन उनके लिए था. मैं जहां पर भी पहुंचा हूं उनकी वजह से ही पहुंचा हूं.'

अंत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने बयान में कहा जब 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे तो ऐसा लगा था कि मैनें इस प्रारूप में कुछ हासिल किया है और अब 200 विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है. तेज गेंदबाज ने इस सिलसिले में आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट का सबसे पसंदीदा पार्ट ये है कि आप जितना इस खेल का आनंद लेंगे, आपको सफलता मिलेगी.

होटेल रूम में जाने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे?

 Mohammed Shami 5 Wicket Haul

इस दौरान इंटरव्यू में जब म्हाम्ब्रे ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि इस सफलता को हासिल करने के बाद आप होटल रूम में जाकर सबसे पहले क्या करेंगे. तो इसका जवाब अपने अंदाज में देते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,

'जब आप ग्राउंड पर होते हैं तो आपको मसाज की जरूरत तो होती है. इसमें शर्माना क्या! मसाज लेंगे.'

Mohammed Shami IND vs SA centurion test 2021