IND vs PAK: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उतरेगा भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, 60 गेंदों में पाकिस्तान का कर देगा काम-तमाम
IND vs PAK: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उतरेगा भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, 60 गेंदों में पाकिस्तान का कर देगा काम-तमाम

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार दो बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने सफर की शुरुआत शानदार तरीके से की है. दो जीत के बावजूद भारतीय टीम में एक बड़ी कमी दिखी है जिसे पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले दूर करना होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बड़ी कमी को दूर करने का निर्णय भी लगभग ले चुके हैं.

प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Mohammed Shami (6)
Mohammed Shami

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दिया जा सकता है. शमी भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें स्विंग गेंदबाजी में महारत हासिल है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. शमी को इस फिल्ड का काफी अनुभव है और उनका प्रदर्शन भी इस फिल्ड पर बेहतरीन रहा है. बता दें कि शमी IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं जिसका होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही है. इस वजह से भी शमी को प्राथमिकता मिल सकती है.

हालिया प्रदर्शन भी रहा शानदार

Mohammed Shami
Mohammed Shami

जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन नियमित रुप से प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके हैं. हालांकि जब भी मौका मिला है उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट झटक उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की थी. टीम इंडिया उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) प्लेइंग XI में शामिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. एशिया कप के फाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सिराज पिछले दो मैचों में अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला तो अफगानिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 76 रन लुटाने के बाद भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में हुए 5 बड़े बदलाव, वर्ल्ड के बीच इस फैसले से हैरत में क्रिकेट जगत