IND vs NZ: आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका मिला। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी के चलते कप्तान रोहित शर्मा ने अबतक बेंच पर बैठे हुए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया।
जिसे 33 साल के गेंदबाज ने दोनों हाथों से कुबूल किया और 54 रन देकर 5 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया, ये खिताब मिलने के बाद शमी ने एक दिल छू लेने वाली बात कह डाली।
मोहम्मद शमी ने मौका नहीं मिलने पर कही बड़ी बात
प्लेइंग एलेवन के संतुलन के चलते मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अबतक प्लेइंग एलेवन में मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन अब 5 विकेट के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
"जब आप लंबे समय के बाद वापस आते हैं तो जल्दी आत्मविश्वास हासिल करना महत्वपूर्ण होता है। उस पहले गेम ने आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की।"
टीम से बाहर बैठने के सवाल पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,
अगर आपकी टीम अच्छा कर रही है तो यह बहुत मुश्किल नहीं है (किनारे बैठकर इंतजार करना)। वे आपके साथी हैं और अगर वे अच्छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए। अगर यह टीम के हित में है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।" विकेट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम विश्व कप की शीर्ष 2 टीमें खेल रहे थे।"
Mohammed Shami ने रचा इतिहास
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए ये मुकाबला बेहद यादगार रहा, एक तो उन्होंने वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई मैच खेला और पहली गेंद पर ही विकेट चटका दिया। इसके बाद ये सिलसिला नहीं रुका और उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए। इसके साथ ही 33 साल का ये गेंदबाज 48 साल के इतिहास में भारत के लिए वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल हासिल करने वाला गेंदबाज बन गया।
भारत ने 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को दी मात
अंत में बात की जाए मैच की तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। डेरेल मिचेल के शानदार 130 रनों के बूते कीवी टीम ने 273 रन बोर्ड पर लगाए। जिसे भारत ने 48 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमश: 46 और 26 रन बनाए। फिर विराट कोहली ने 95 रन बनाकर भारत की जीत को अंजाम दिया। इस जीत के बाद भारत 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बन चुका है।
यह भी पढ़ें - भारत ने न्यूज़ीलैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में रौंदा, शमी-विराट ने रचा इतिहास, IND vs NZ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड